Mar 30, 2024

​भारत में तहलका मचाने की तैयारी में दुनिया का सबसे धनी आदमी, मुकेश अंबानी को देंगे टक्कर​

Ramanuj Singh

​​भारत में अपना बिजनेस फैलाने की तैयारी में बर्नार्ड अरनॉल्ट

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और फ्रांसीसी बिजनसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट अब भारत में अपना बिजनेस फैलाने की तैयारी में हैं।

Credit: BCCL/X

​गुड्स कंपनी LVMH के सीईओ हैं अरनॉल्ट​

अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ हैं।

Credit: BCCL/X

​​हिंदुस्तान यूनिलीवर के पूर्व सीईओ के साथ अरनॉल्ट ने मिलाए हाथ​

बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ रहे संजीव मेहता के साथ हाथ मिलाया है।

Credit: BCCL/X

भारत में अपनी कंपनी का चेयरमैन किया नियुक्त

अरनॉल्ट ने संजीव मेहता को अपनी ग्लोबल इनवेस्टमेंट कंपनी L Catterton में भारत का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया है।

Credit: BCCL/X

भारत में ​इनवेस्टमेंट बिजनेस में फोकस करेंगे अरनॉल्ट​

बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी पूरी तरह भारत के लिए फोकस्ड एक इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है।

Credit: BCCL/X

​दुनिया में 34 अरब डॉलर का फंड मैनेज करती अरनॉल्ट की कंपनी​

अरनॉल्ट की कंपनी पूरी दुनिया में 34 अरब डॉलर का फंड मैनेज करती है, 250 कंज्यूमर ब्रांड्स कंपनियों में उसका निवेश है।

Credit: BCCL/X

दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं ​बर्नार्ड अरनॉल्ट​

फोब्स (Forbes) के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट 226 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Credit: BCCL/X

मुकेश अंबानी की तुलना में अरनॉल्ड की संपत्ति दोगुनी

बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की तुलना में दोगुनी है।

Credit: BCCL/X

​​मुकेश अंबानी के पास 116 अरब डॉलर की संपत्ति​

फोब्स (Forbes) के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 116 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।

Credit: BCCL/X

​​फाइनेंशियल सेक्टर में मुकेश अंबानी भी निवेश की तैयारी में​

अंबानी भी फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नाम की कंपनी बनाई है।

Credit: BCCL/X

Thanks For Reading!

Next: पहले फ्री में बांटी 10 रुपये की फ्रूटी, फिर पकड़ी 8 करोड़ की चोरी