Dec 16, 2023

भारत में खुल गया दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस, अमेरिका-चीन को भी होगी जलन

Ashish Kushwaha

​गुजरात राज्य के नाम एक और उपलब्धि​

गुजरात जो सूरत डायमंड और टेक्सटाइल क्षेत्र आगे रहता है उसके नाम पर एक और उपलब्धी जुड़ गई है।

Credit: SDB

​सूरत डायमंड बोर्स ​

यहां अब दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब सूरत डायमंड बोर्स बनेगा।

Credit: SDB

DOMS

​विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस​

इससे पहले विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस अमेरिका की पेंटागन थी, जो 65 लाख स्क्वायर फीट में बनी है

Credit: SDB

​सूरत डायमंड बोर्स को बनाने की लागत​

इसे 3400 करोड़ रुपए की लागत से 35.54 एकड़ जमीन पर निर्मित सूरत डायमंड बोर्स (SDB) कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के कारोबार का एक वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा।

Credit: SDB

​सूरत अब डायमंड ट्रेडिंग का हब बनकर उभरेगा​

सूरत डायमंड मैन्युफैक्चरिंग डायमंड ट्रेडिंग का भी हब बनकर उभरेगा।

Credit: SDB

​हीरा, जेम्स और ज्वेलरी के बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा​

बोर्स से भारत में हीरा, जेम्स और ज्वेलरी की आयत निकास एवं व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।

Credit: SDB

​ग्लोबल प्लेटफॉर्म देने में करेगी मदद​

इसके अलावा इसके जरिए डायमंड प्रोडक्शन और बिजनेस के साथ जुड़ी छोटी-बड़ी कंपनियां, एमएसएमई को अत्यधिक इंफ्रास्ट्रक्चर और डायमंड ट्रेडिंग को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देना है।

Credit: SDB

​सूरत में पॉलिश्ड डायमंड का फूलेगा का कारोबार​

इसके जरिए 175 देशों के व्यापारियों को सूरत में पॉलिश्ड डायमंड खरीदने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा।

Credit: SDB

Thanks For Reading!

Next: बैंकों में KYC अपडेट करना क्यों जरूरी होता है, जानिए कैसे करें