ये है दुनिया की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसायटी, इसके आगे भूलभुलैया भी फेल

Kashid Hussain

Feb 4, 2024

​ द रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट​

दुनिया में कई अनोखी इमारते हैं। इन्हीं में से एक है चीन के हांग्जो शहर में मौजूद द रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट

Credit: Twitter

​सबसे बड़ी रेसिडेंशियल बिल्डिंग​

ये दुनिया की सबसे बड़ी रेसिडेंशियल बिल्डिंग है, जिसे Hirsch Bedner Associates की चीफ Alicia Loo ने डिजाइन किया था

Credit: Twitter

ये कंपनियां देंगी डिविडेंड

​इमारत का अपना ईकोसिस्टम ​

ये बिल्डिंग इसलिए खास है, क्योंकि इसमें 30000 से अधिक लोग रहते हैं। S आकार में बनी इस इमारत का अपना ईकोसिस्टम है

Credit: Twitter

​सुपरमार्केट और इंटरनेट कैफे ​

बिल्डिंग के खुद का बाजार, फूड कोर्ट, बार्बर शॉप, नेल सैलून, सुपरमार्केट और इंटरनेट कैफे भी है

Credit: Twitter

​कभी एक लग्जरी होटल था​

द रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट कभी एक लग्जरी होटल था, जिसे 2013 में हाउसिंग प्रॉपर्टी बना दिया गया। 39 मंजिला ये इमारत 206 मीटर ऊंची है

Credit: Twitter

​अधिकतर छोटे बिजनेसमैन ​

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बिल्डिंग में अधिकतर छोटे बिजनेसमैन और युवा रहना पसंद करते हैं। बिल्डिंग का एरिया 260,000 वर्ग मीटर है

Credit: Twitter

​छोटे और बिना विंडो वाले अपार्टमेंट​

ऑडिटी सेंट्रल पोर्टल के अनुसार इसमें छोटे और बिना विंडो वाले अपार्टमेंट का किराया करीब 18250 रु महीना है

Credit: Twitter

​बालकनी वाले बड़े अपार्टमेंट​

वहीं बालकनी वाले बड़े अपार्टमेंट का मंथली किराया 45000 रु से अधिक है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10000 करोड़ के मालिक हैं विजय शेखर शर्मा, जानें परिवार में कौन-कौन

ऐसी और स्टोरीज देखें