Jun 22, 2023
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर Gay,लिस्ट में एक भारतीय राजकुमार भी
आशीष कुशवाहाएप्पल के CEO टिम कुक की नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 16 हजार करोड़ रुपये है
30 अक्टूबर 2014 को कुक ने कहा था कि 'मुझे समलैंगिक होने पर गर्व है
एल्टन जॉन की कुल नेटवर्थ करीब 3 लाख करोड़ रुपये है
वह इंग्लिश सिंगर, पियानोवादक और संगीतकार हैं
क्रिस ह्यूजेस की कुल नेटवर्थ 4 लाख करोड़ रुपये है
ह्यूजेस ने पॉलिटिकल मैग्जीन द न्यू रिपब्लिक के हेड एडिटर के रूप में काम कर चुके हैं
माइकल कॉर्स की कुल नेटवर्थ 4.91 लाख करोड़ रुपये है
फैशन डिजाइनर माइकल कोर्स आज सबसे सफल अमेरिकी फैशन डिजाइनरों में से एक हैं
जेन वेनर को संगीत पत्रिका रोलिंग स्टोन, रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम के को फाउंडर हैं
1995 में अपने साथी फैशन डिजाइनर मैट नी के साथ रिलेनशिप को लेकर चर्चा में आए
मानवेंद्र सिंह गोहिल रॉयल फैमिली से हैं इनकी नेटवर्थ का खुलासा नहीं हुआ है
ये भारतीय राजकुमार, गुजरात में राजपीपला के महाराजा के उत्तराधिकारी हो सकते हैं
वह एक चैरिटी, द लक्ष्य ट्रस्ट चलाते हैं, जो LGBTQ समुदाय के साथ काम करती है
Thanks For Reading!
Next: बड़ी मेहनत से अमेरिकियों ने बनाई थी कंपनी, अब भारतीय करते हैं राज
Find out More