गुरुग्राम ने दिया दुनिया को Yatra.com, इस तिकड़ी के आगे फेल हो गए दिग्गज

Kashid Hussain

Sep 14, 2023

​Yatra Online ​

Yatra Online ट्रेवल के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप होटल, एयर टिकट, टूर पैकेज और क्रूज भी बुक कर सकते हैं

Credit: Facebook/iStock

किसने की शुरुआत​

Yatra Online की शुरुआत 2006 में अबीना चोपड़ा, मनीष अमीन और ध्रुव श्रृंगी ने मिलकर की थी

Credit: BCCL

​होटलों के साथ कॉन्ट्रैक्ट​

पूरे देश में 103,000 से अधिक होटलों के साथ कॉन्ट्रैक्ट के चलते ये कंपनी घरेलू होटलों के लिए भारत का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है

Credit: Facebook/iStock

​ 700 से अधिक कॉर्पोरेट कस्टमर्स ​

इसके पोर्टफोलियो में 700 से अधिक कॉर्पोरेट कस्टमर्स और दुनिया भर में 15 लाख से अधिक होटलों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है

Credit: iStock

टाटा के साथ करें बिजनेस

​रेवेन्यू करीब 190 करोड़ ​

गुरुग्राम से शुरू होने वाली यात्रा का मार्च तिमाही में रेवेन्यू करीब 190 करोड़ रु रहा

Credit: iStock

​SOTC और कॉक्स एंड किंग्स​

भारत में ट्रेवल बिजनेस में जितनी कामयाबी यात्रा ने हासिल की, उतनी SOTC और कॉक्स एंड किंग्स नहीं कर पाईं

Credit: iStock

​17423 करोड़ रु की फंडिंग ​

जून 2022 तक कंपनी ने 17423 करोड़ रु की फंडिंग भी हासिल की। 3 लोगों से शुरू हुई इस कंपनी में आज करीब 1000 लोग काम करते हैं

Credit: iStock

​ट्रेवल सर्विसेज​

कंपनी की शुरुआत से अब तक 70 लाख से अधिक लोगों ने ट्रेवल सर्विसेज के लिए यात्रा की सहायता ली है

Credit: iStock

​अवॉर्ड भी मिला​

यात्रा को ट्रेवल एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बिजनेस-टू-कस्टमर कैटेगरी में मोस्ट आउटस्टैंडिंग ऑनलाइन कंपनी का अवॉर्ड भी मिल चुका है

Credit: iStock

​775 करोड़ रु का आईपीओ​

Yatra Online 775 करोड़ रु का आईपीओ ला रही है। इस कंपनी को आप Yatra.com के नाम से भी जानते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ISRO का मुरीद हुआ Apple,पहली बार iPhone में देखिए इंडिया का कमाल​

ऐसी और स्टोरीज देखें