Mar 29, 2023
इन AI की जॉब से मिलेगा 40 लाख रुपये तक का पैकेज
Ashish KushwahaAI टेक्नोलॉजी से ChatGPT और दूसरी तरह के AI टूल्स आने से इस पर ज्यादा फोकस हुआ है।
AI आने से जॉब के घटने की चिंताएं बढ़ रही हैं कि कहीं इससे बेरोजगारी न बढ़ जाए।
AI से डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स जैसी जॉब बढ़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट टीमलीज डिजिटल के अनुसार मशीन लर्निंग एप पर फोकस बढ़ रहा है।
AI स्पेशलिस्ट की मांग हेल्थकेयर, फाइनेंस और रिटेल क्षेत्र में बढ़ी है।
टेक इंडस्ट्री में AI रिसर्चर,मशीन लर्निंग इंजीनियर्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।
AI का बिजनेस 2025 तक 20% बढ़ कर 7.8 बिलियन डॉलर हो जाएगा।
भारत में AI से आने वाला रेवेन्यू साल 2022 में 12.3 बिलियन डॉलर पहुंच चुका है।
डेटा साइंटिस्ट और इंजीनियर्स फ्रेशर्स के तौर पर 14 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यदि 8 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है तो आप इससे 32 लाख तक हर साल कमा सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ में होता है ये अंतर
Find out More