Feb 14, 2025
भारतीय क्रिकेट के स्टार युवराज सिंह ने शराब के कारोबार में कदम रखा है।
Credit: instagram/x
युवराज सिंह ने अपना लग्जरी टकीला ब्रांड लॉन्च किया है। अपने ब्रांड का नाम 'FINO' रखा है, जो अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी का टकीला है।
Credit: instagram/x
फिलहाल यह टकीला अमेरिकी बाजार में उपलब्ध है, और इसमें ग्राहकों के लिए एक नया और अनोखा विकल्प पेश किया गया है।
Credit: instagram/x
उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल 2025 तक FINO को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा।
Credit: instagram/x
युवराज ने इस टकीला ब्रांड को लॉन्च करते हुए कहा कि इसमें वह सब कुछ है, जिसमें वह विश्वास करते हैं।
Credit: instagram/x
FINO ब्रांड का ऐलान शिकागो में एक विशेष इवेंट के दौरान किया गया था, जो एक खास मौके के तौर पर मनाया गया।
Credit: instagram/x
युवराज सिंह अपने शराब ब्रांड को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक कदम बताया।
Credit: instagram/x
युवराज सिंह के अलावा बॉलीवुड के अन्य दिग्गज, जैसे संजय दत्त और डैनी डेन्जोंगपा भी शराब के कारोबार में शामिल हैं।
Credit: instagram/x
इस नए कदम से युवराज सिंह शराब के कारोबार में एक बड़ा निवेशक बन गए हैं और यह दर्शाता है कि उनकी ओर से व्यवसायिक क्षेत्र में विस्तार की ओर कदम बढ़ रहे हैं।
Credit: instagram/x
यह कदम युवराज सिंह के लिए एक नया व्यापारिक अवसर हो सकता है, जो उनके क्रिकेट करियर के बाद की दिशा को भी प्रभावित कर सकता है।
Credit: instagram/x
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स