Aug 26, 2023
ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप Zepto भारत की 111वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है
Credit: BCCL
यूनिकॉर्न उस स्टार्टअप या कंपनी को कहते हैं जिसकी वैल्यू 100 करोड़ डॉलर हो जाए
Credit: iStock
जेप्टो की वैल्यू 140 करोड़ डॉलर (11556 करोड़ रु) हो गई है, जिसे दो युवाओं आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा ने 2021 में शुरू किया था
Credit: BCCL
खास बात यह है कि जेप्टो कोविड आने के बाद देश का पहला यूनिकॉर्न भी है
Credit: iStock
कोविड के बाद, ऑनलाइन किराना डिलीवरी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी, जिसका फायदा जेप्टो को भी मिला
Credit: Twitter
जेप्टो की शुरुआत के समय कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा 19-19 साल के थे
Credit: Twitter
आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा दोनों बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने Stanford University में एडमिशन लिया
Credit: BCCL
हालांकि दोनों ने ही अपने बिजनेस के सपने को पूरा करने के लिए Stanford University में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी
Credit: iStock
जेप्टो का आइडिया उन्हें फास्ट डिलिवरी ऑप्शन से आया, जो कि 10 मिनट में डिलिवरी करने का क्लेम करती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स