May 9, 2023

दामाद हैं 22 हजार करोड़ के मालिक, फिर भी ससुर चलाते हैं परचून की दुकान

आशीष कुशवाहा

Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ सबसे कम उम्र के अरबपति बनकर उभरे हैं

Credit: Instagram/Nithinkamath

बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक नितिन की नेट वर्थ 22 हजार करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Nithinkamath

नितिन कामत ने अपने ससुर शिवाजी पाटिल के साथ एक तस्वीर ट्वीट की।

Credit: Instagram/Nithinkamath

इसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने मुझे एक अच्छी जिंदगी जीने का सबक सिखाया

Credit: Instagram/Nithinkamath

आर्मी रिटायर्ड उनके ससुर ने कर्नाटक के बेलगाम में किराने की दुकान शुरू की।

Credit: Instagram/Nithinkamath

ससुर ने कारगिल की लड़ाई के दौरान उन्होंने अपनी उंगलियां भी गंवा दी थीं।

Credit: Instagram/Nithinkamath

बाद में उन्होंने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले लिया।

Credit: Instagram/Nithinkamath

अपने ससुर की तारीफ करते हुए उनके डेली रूटीन के बारे में भी बताया।

Credit: Instagram/Nithinkamath

70 साल के पाटिल अपनी दुकान का सामान लेने खास स्कूटर पर लोकल मार्केट जाते हैं।

Credit: Instagram/Nithinkamath

उनके और उनकी पत्नी की कामयाबी के बाद भी उनके ससुर कोई भी मदद नहीं लेते हैं।

Credit: Twitter

वे चिक्की के एक पैकेट को 200 रुपये में खरीद कर उसे 250 रुपये में बेचते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: करोड़ों की लग्जरी कार और दौलत के मालिक रवि किशन, कभी जेब में थे केवल 500 रु