36 साल के अरबपति को पैसे पर मिला बड़ा सबक, बोले-न करें ऐसा

Jan 3, 2023

By: प्रशांत श्रीवास्तव

पैसे के पीछे न भागें

जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने अपने साझा करते हुए कहा है कि जह हम पैसे के पीछे भागते हैं तो यह भूल जाना आसान होता है कि दुनिया का सारा पैसा भी अच्छी सेहत नहीं खरीद सकता है।

Credit: BCCL

पैसा सब कुछ नहीं

उन्होंने लिखा है कि जब हम बूढ़े होते हैं जो केवल अच्छी सेहत ही क्वॉलिटी लाइफ दे सकती है।

Credit: pIXABAY

अच्छी सेहत रखें

नितिन ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि हमारी उम्र की क्वॉलिटी अच्छी सेहत पर निर्भर करती है न कि दौलत पर

Credit: Twitter

फील गुड को अहमियत दें

नितिन ने लिखा है कि आप कैसा दिखते हैं, इस पर जोर नहीं देना चाहिए बल्कि आप कैसे महसूस करते हैं, इस पर फोकस करना चाहिए।

Credit: PIXABAY

जल्दी सोएं और जल्दी उठें

नितिन ने लिखा है कि 9 बजे सो जाने और सुबह 5 बजे उठने से उन्हें काफी मदद मिली हैं।

Credit: PIXABAY

बैठे रहना स्मोकिंग से भी खतरनाक

नितिन ने लिखा है कि बैठे रहना स्मोकिंग से भी ज्यादा खतरनाक है। इसलिए छोटे गोल बनाकर एक्टिविटी करें, हर 45 मिनट पर उठकर खड़े होने का रिमांडर बहुत असर डालता है।

Credit: PIXABAY

वो काम करें जो सुकून देता है

नितिन ने यह भी लिखा है कि वह काम करें जो आपको सुकून देता है। खास तौर से सोने के पहले ऐसा करना बेहद अच्छा है। इस दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनानी चाहिए।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अरबों के मालिक हैं शार्क टैंक के जज पीयूष बंसल

ऐसी और स्टोरीज देखें