शहरों के नाम पर हैं इन स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों के नाम, सुनकर मुंह में आ जाएगा पानी

Shaswat Gupta

Oct 23, 2023

​अर्कोट मक्खन पेड़ा​

तमिलनाडु की मिठाई ये मिठाई वेल्लोर के 'अर्कोट शहर' में पहली बार बनी थी। इसे शाही नवाब के किचन में बनाया गया था। ये डिश देखने में बिल्‍कुल गुलाब जामुन जैसी होती है।

Credit: Social-Media/Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​बॉम्बे डक फ्राई​

इस व्‍यंजन में बत्तख का इस्तेमाल नहीं होता, लेकिन फिर भी इसे डक फ्राई कहते हैं। क्‍योंकि ये बॉम्‍बे में पाई जाने वाली एक खास किस्‍म की मछली से बनती है। ये मछली एम जमाने में पश्चिम बंगाल भेजी जाती थी। बॉम्बे डाक नामक ट्रेन से ये वहां पहुंचती थी। इसलिए इस मछली की डिश को बॉम्बे डक कहा जाने लगा।

Credit: Social-Media/Istock

​मुरादाबादी दाल​

इस डिश के पीछे वजह बताई जाती है कि, शाहजहां के तीसरे बेटे बेटे मुराद बख्श के लिए इसे बनाया गया था। मुराद बख्श ने ही मुरादाबाद शहर को बसाया था।

Credit: Social-Media/Istock

​हैदराबादी बिरयानी​

भारत में बिरयानी की बात हो और हैदराबादी बिरयानी का नाम जुबां पर न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। दरअसल, हैदराबाद के निज़ाम के किचनम में ये पहली बार बनी थी इसलिए इसे हैदराबादी बिरयानी कहा जाने लगा।

Credit: Social-Media/Istock

​चिकन चेत्तीनाड़​

ये दक्षिण भारत की सबसे फेमस रेसिपी है। तमिलनाडु में चेट्टीनाडु एक शहर जहां इसे ,खास मसालों से तैयार किया जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

​मनपराई मुरुक्कू​

तमिलनाडु में ही एक और जगह है मनपराई। यहां पर चावल के आटे से बने मुरुक्‍कू के नाश्ते में खाया जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

बीकानेरी भुजिया

राजस्थान का एक शहर बीकानेर है जहां बेसन, मोठ दाल का आटा और अन्‍य मसालों से भुजिया बनाई जाती है। इसका स्‍वाद देशभर में फेमस है।

Credit: Social-Media/Istock

​रामासेरी इडली​

केरल का ऐसा गांव भी है जिसका नाम रामासेरी है। यहां बनाई जाने वाली खास किस्‍म की इडली काफी नरम और स्पंजी होने के साथ बहुत स्‍वादिष्‍ट होती है।

Credit: Social-Media/Istock

​इंदौरी पोहा​

पोहा खाने के लिए दुनिया में एक ही जगह फेमस है, इंदौर। यहां बनाया जाने पोहा बड़े चाव से खाया जाता है इसलिए इसे इंदौरी पोहा कहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​आगरा का पेठा​

ताजमहल के अलावा आगरा सिर्फ स्‍वादिष्‍ट पेठों के लिए जाना जाता है। इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था। दावा है कि, ताजमहल के निर्माण के दौरान उस समय 500 रसोइये 22,000 लोगों के लिए पेठा बनाते थे ताकि उन्हें काम करने की एनर्जी मिलती रहे और खाने में वैरायटी भी मिले।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिद्धिदात्री माता का अनोखा मंदिर, जहां भक्‍त चढ़ाते हैं नए जूते-चप्‍पल, वजह जानें

ऐसी और स्टोरीज देखें