Mar 14, 2024
Credit: Istock
शहरों में लोग पालतू कुत्तों की नस्लों को घरों में रखते हैं, जो कभी कभार जोखिम पैदा कर देते हैं।
Credit: Istock
पिछले काफी समय से कई शहरों से इन कुत्तों के हमले की खबरें सामने आती रही हैं।
Credit: Istock
कई बार ये कुत्ते जानलेवा साबित हुए और उनके हमलों से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Credit: Istock
इसको लेकर सोसायटी में विवाद की स्थिति बनती रही है। कई बार मामले थाने-कचहरी तक भी पहुंच गए।
Credit: Istock
लिहाजा, केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुत्तों की 23 नस्लों के पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Credit: Istock
साथ ही सरकार ने खतरनाक श्रेणी में आने वाली ब्रीड के प्रजनन पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया है।
Credit: Istock
तो क्या आपको पता है किन नस्लों के कुत्तों के पालने और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Credit: Istock
सरकार ने पिटबुल, टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटविलर, और मास्टिप्स समेत 23 नस्लों को प्रतिबंधित किया है। क्रॉस नस्लों सहित कुत्तों की ये 23 नस्लों को क्रूर मानव जीवन के लिए खतरे के तौर पर देखा जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स