Apr 03, 2025
शहर की भीड़भाड़ से दूर गांव लोगों को सुकून देते हैं, जहां जाने की इच्छा हमेशा आपके भीतर मौजूद रहती है।
Credit: iStock
देश में 6 लाख से ज्यादा गांव मौजूद हैं, लेकिन हम आज कुछ चुनिंदा गांव के बारे में आपको बताएंगे, जहां जाने के बाद लौटने का दिल नहीं करेगा।
Credit: iStock
केरल का पूवर गांव देश के सबसे खूबसूरत गांवों में से एक है, जहां की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
Credit: iStock
हिमाचल प्रदेश का मलाणा गांव जाने की ख्वाहिश लगभग हर किसी के भीतर होती है। यहां पर लोग दूर-दूर से ट्रैक करने के लिए आते हैं। गांव में चंद्रखनी पास, राशोल दर्रा इत्यादि घूमने लायक जगहें हैं।
Credit: iStock
उत्तराखंड का लांडोर गांव में ब्रिटिश जमाने के चर्च देखने को मिल जाएंगे, यहां पर मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का घर है। पर्यटक लांडोर में ट्रैक करने के लिए आते हैं।
Credit: iStock
मेघालय का मौलिन्नोंग गांव शिलांग से लगभग 90 किमी दक्षिण में स्थित है। इस गांव को 2003 में एशिया के सबसे स्वच्छ गांव से भी सम्मानित किया गया था।
Credit: iStock
राजस्थान का मंडवा गांव बेहद खूबसूरत है। इस गांव को 18 शताब्दी में राजस्थानी व्यापारियों के जरिए स्थापित किया गया था।
Credit: iStock
लद्दाख का डिस्किट गांव शोक नदी के किनारे बसा हुआ है। इस गांव में पर्यटकों का तांता लगा रहता है। आप लोग यहां से नुब्रा घाटी, मैत्रेय बुद्ध के पवित्र मठ घूमने जा सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स