Apr 03, 2025

ये हैं देश के 6 सबसे खूबसूरत गांव, जहां से लौटने का नहीं करेगा दिल

Anurag Gupta

​सुकून देते गांव​

शहर की भीड़भाड़ से दूर गांव लोगों को सुकून देते हैं, जहां जाने की इच्छा हमेशा आपके भीतर मौजूद रहती है।

Credit: iStock

​देश में कितने गांव हैं?​

देश में 6 लाख से ज्यादा गांव मौजूद हैं, लेकिन हम आज कुछ चुनिंदा गांव के बारे में आपको बताएंगे, जहां जाने के बाद लौटने का दिल नहीं करेगा।

Credit: iStock

सूख गया समंदर, ग्रह पर मिले सबूत

​पूवर (Poovar)​

केरल का पूवर गांव देश के सबसे खूबसूरत गांवों में से एक है, जहां की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

Credit: iStock

​मलाणा (Malana)​

हिमाचल प्रदेश का मलाणा गांव जाने की ख्वाहिश लगभग हर किसी के भीतर होती है। यहां पर लोग दूर-दूर से ट्रैक करने के लिए आते हैं। गांव में चंद्रखनी पास, राशोल दर्रा इत्यादि घूमने लायक जगहें हैं।

Credit: iStock

You may also like

Sleeping State कहलाता है भारत का ये राज्...
इन शहरों में हैं भारत के तीन सबसे अमीर म...

​लांडोर (Landour) ​

उत्तराखंड का लांडोर गांव में ब्रिटिश जमाने के चर्च देखने को मिल जाएंगे, यहां पर मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का घर है। पर्यटक लांडोर में ट्रैक करने के लिए आते हैं।

Credit: iStock

​मौलिन्नोंग (Mawlynnong)​

मेघालय का मौलिन्नोंग गांव शिलांग से लगभग 90 किमी दक्षिण में स्थित है। इस गांव को 2003 में एशिया के सबसे स्वच्छ गांव से भी सम्मानित किया गया था।

Credit: iStock

​मंडवा (Mandawa)​

राजस्थान का मंडवा गांव बेहद खूबसूरत है। इस गांव को 18 शताब्दी में राजस्थानी व्यापारियों के जरिए स्थापित किया गया था।

Credit: iStock

​डिस्किट गांव (Diskit Village)​

लद्दाख का डिस्किट गांव शोक नदी के किनारे बसा हुआ है। इस गांव में पर्यटकों का तांता लगा रहता है। आप लोग यहां से नुब्रा घाटी, मैत्रेय बुद्ध के पवित्र मठ घूमने जा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Sleeping State कहलाता है भारत का ये राज्य, जानें क्यों मिला ये नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें