Mar 14, 2024

होली पर बिहार के लिए चलेंगी ये 7 Special ट्रेनें, UP के इन शहरों को भी होगा फायदा

Digpal Singh

होली स्पेशल ट्रेनें

रंगों का त्योहार होली नजदीक है और ऐसे में हर कोई अपने घर और करीबियों के पास जाना चाहता है। आपकी इसी चाहत का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।

Credit: Twitter

बिजय मंडल

आनंद विहार टर्मिनल पटना विशेष (04066/04065)

यह ट्रेन 21 व 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे रवाना होगी। रास्ते में प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी।

Credit: Twitter

पटना वाटरफॉल

पुरानी दिल्ली-बरौनी विशेष (04062/04061)

यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से 24 और 31 मार्च को सुबह 8.50 बजे रवाना होगी। विशेष ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, हाजीपुर में भी रुकेगी।

Credit: Twitter

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष (04060/04059)

आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन 22 व 29 मार्च को सुबह 10.30 बजे रवाना होगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, DDU जंक्शन, दरभंगा और मधुबनी में रुकेगी।

Credit: Twitter

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष (01664/01663)

यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 25 मार्च सुबह 11.10 बजे चलेगी। रास्ते में यह हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, खगड़िया व एस बख्तियारपुर में रुकेगी।

Credit: Twitter

आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी विशेष (04010/04009)

यह होली स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 26 मार्च को रात 11.45 बजे रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, अररिया में भी रुकेगी।

Credit: Twitter

पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष (04068/04067)

पुरानी दिल्ली से 23 से 29 मार्च तक शाम साढे सात बजे यह विशेष ट्रेन चलेगी। रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल में ट्रेन के स्टॉप होंगे।

Credit: Twitter

नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष (04004/04003)

नई दिल्ली से 22 से 29 मार्च तक देर रात 12.10 बजे यह विशेष ट्रेन रवाना होगी। रास्त में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में भी यह स्पेशल ट्रेन रुकेगी।

Credit: Twitter

बाणासुर का किला

ऐसे होंगे कोच

लंबी दूरी की ट्रेनों में त्योहारों के अवसर पर सीट नहीं मिलती है, जिसके कारण रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। इसमें से पुरानी दिल्ली-बरौनी में जनरल और स्लीपर कोच लगेंगे। अन्य सभी विशेष ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और एसी के कोच लगाए जाएंगे।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: देहरादून की ये डिशेज हैं सबसे टेस्टी, भूले नहीं भुला पाएंगे स्वाद