Oct 16, 2023
उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में भी नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। बीते वर्षों की तुलना में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर और भी तेजी से दौड़ रहा है।
Credit: Social-Media/Istock
यूपी में लखनऊ और कानपुर के बाद अब आगरा भी मेट्रो सिटी बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी।
Credit: Social-Media/Istock
बता दें कि आगरा में बने ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल तकरीबन लाखों लोग यहां आते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
agra tajmahal on hot air balloon ride starts from taj carnival 2023 दरअसल, अब आगरा में ताजमहल को 200 फीट ऊंचाई पर करीब 3.5 किमी तक हवा से निहारा जा सकेगा। ये होगा प्रदेश सरकार व आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के सामूहिक प्रयास और हॉट एयर बैलून की राइड से।
Credit: Social-Media/Istock
दरअसल, जो हॉट एयर बैलून पर्यटकों को ताज का दीदार कराएगा उसमें एक बार में आठ पर्यटक सफर कर सकेंगे, जिसका अहसास ताज कार्निवल में होगा।
Credit: Social-Media/Istock
अफसरों का कहना है कि, ADA इसके लिए टेंडर जारी कर चुका है। तकनीकी जांच चल रही है और नवंबर के अंत तक हॉट एयर बैलून का टेंडर फाइनल होने की उम्मीद है।
Credit: Social-Media/Istock
हॉट एयर बैलून का प्रस्तावित रूट 3.5 किमी होगा जो कि पूरी तरह से हर की तेजी पर निर्भर करेगा। इस बैलून में LPG भरी जाएगी। ये यमुना नदी से तकरीबन एक किमी दूर नियत स्थान से उड़ान भरेगा और महताब बाग होते हुए यमुना नदी पर हाथी घाट तक आएगा।
Credit: Social-Media/Istock
बताया गया है कि, हॉट एयर बैलून ताजमहल के ठीक ऊपर नहीं उड़ेगा। हालांकि जिस समय बैलून ताजमहल की ठीक पीछे होगा उस समय पर्यटक सेल्फी ले सकेंगे।
Credit: Social-Media/Istock
मिली जानकारी के मुताबिक, हॉट एयर बैलून की शुरुआत में अभी एक माह का समय और लगेगा। हालांकि, शिल्पग्राम में 17 अक्टूबर से ताज कार्निवल की शुरुआत हो रही है जिसमें रस्सी से बांधकर एयर बैलून उड़ाया जाएगा। बता दें कि, 25 नवंबर तक चलने वाले ताज कार्निवल में एयर बैलून राइड पांच दिन होगी।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स