Jan 11, 2025
न गहराई का पता, न पानी कहां से आता है; अनोखा है प्रयागराज का यह कुआं
Digpal Singhप्रयागराज में समुद्र के लेवल पर पानी मिलता है समुद्र कूप में
प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 लग रहा है, यहां का एक आकर्षण समुद्र कूप भी है
सबसे लंबी बस यात्रागुप्त काल का समुद्र कूप पुरानी झूंसी के उल्टा किला में मौजूद है
कहा जाता है कि यह कुआं समुद्र से जुड़ा है, इसलिए इसमें पानी जस का तस है
छोटा नागपुर का शिमलाइस कुएं को ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व का माना जाता है
कहते हैं समुद्र गुप्त ने मथुरा, काशी, उज्जैन और पटना में भी ऐसे कुएं बनवाए थे
कहते तो यह भी हैं कि इस कुएं की गहराई कितनी है, यह कोई नहीं जानता
कुछ का मानना है कि इसमें समुद्र का पानी आता है, जबकि अन्य मानते हैं गंगा से पानी आता है
माघ मेले और कुम्भ, अर्धकुम्भ के दौरान श्रद्धालु कुएं की परिक्रमा कर इसमें सिक्के डालते हैं
मान्यता है कि इसमें डाले गए सिक्के अगले जन्म में कई गुना होकर मिलते हैं।
Thanks For Reading!
Next: 36 घंटे में 2000 किमी, ये है देश की सबसे लंबी बस यात्रा
Find out More