Sep 23, 2024
अनोखा नियम, सायरन बजते ही इस गांव के सभी फोन-टीवी हो जाते हैं बंद
Digpal Singhआजकल बच्चे-बड़े सभी स्मार्टफोन और टीवी के एडिक्ट हो गए हैं। ये लत परिवारों को तोड़ रही है।
इस लत से छुटकारे के लिए महाराष्ट्र में सांगली जिले के वड़गांव में अनोखी पहल हुई।
गांव में हर शाम 7 बजे सायरन बजता है और सभी लोग तुरंत अपने टीवी और मोबाइल बंद कर देते हैं।
कुकुर त्योहाररात 8.30 बजे दूसरी बार सायरन बजता है, जिसका मतलब है कि अब टीवी और मोबाइल ऑन कर सकते हैं।
लॉकडाउन के बाद बच्चों की टीवी-मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए गांव के प्रधान ने यह नियम बनाया।
लोग आपस में बात करें और बच्चे पढ़ाई व खेलने पर भी ध्यान दें, इसलिए यह नियम बनाया गया।
शुरुआत में पुरुषों ने मजाक बनाया तो पंचायत ने महिलाओं को मुहिम में जोड़कर इसे सफल बनाया।
इस गांव की कहानी अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर Stories of Change में भी प्रदर्शित की गई है।
Thanks For Reading!
Next: कानपुर के तीन सबसे बड़े मॉल, शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट
Find out More