इस शहर में पढ़े हैं BJP के चाणक्‍य अमित शाह, ऐसे पहुंचे मुंबई से गुजरात

Shaswat Gupta

Oct 22, 2023

​अमित शाह का जन्‍मदिन​

भारत के गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्‍मदिन है। उनका नाम 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​रोचक तथ्‍य​

आज अमित शाह के जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताएंगे। ये बातें शायद ही आपने कभी सुनी होंगी।

Credit: Social-Media

​कौन थे पिता​

अमित शाह के परदादा मनसा के छोटे राज्य के नागरसेठ (शहर के प्रमुख) थे। उनके पिता का नाम अनिल चंद्र था जो कि मनसा में एक सफल पीवीसी पाइप व्यवसाय के मालिक थे।

Credit: Social-Media

​इस शहर से पढ़े हैं अमित​

अमित शाह की प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के मेहसाणा से हुई थी। इसके बाद अमित शाह बायो केमेस्ट्री की पढ़ाई करने अहमदाबाद आ गए। यहां के सीयू शाह साइंस कॉलेज से उन्‍होंने बीएससी की डिग्री के साथ ही ग्रेजुएशन पूरा किया।

Credit: Social-Media

​बचपन से RSS से जुड़े​

अमित शाह ने वैसे तो पढ़ाई पूरी करने के बाद कारोबार में पिता का हाथ बटाया। अहमदाबाद शहर में स्टॉक ब्रोकर और सरकारी बैंकों में भी काम किया। लेकिन ये बात भी सच है कि अमित बचपन से ही आरएसएस से जुड़े थे।

Credit: Social-Media

​BJP में हुए शामिल​

भारत के गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी से 1987 में जुड़े थे। वे 1987 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्‍य थे। 1991 में गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी के लिए प्रचार करना उनके लिए टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ।

Credit: Social-Media

​दूसरा बड़ा मौका​

जब 1996 अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात से चुनाव लड़ने का फैसला लिया तो उनके चुनाव प्रचार में भी अमित शाह शामिल थे।

Credit: Social-Media

​बड़ी जिम्‍मेदारियां निभाईं​

गुजरात की सरखेज विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने के साथ ही अमित शाह की सियासी यात्रा शुरू हुई। 1999 में अमित शाह अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक (एडीसीबी) के अध्‍यक्ष, 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष और 2014 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। जिसके बाद 2003 से 2010 तक गुजरात सरकार में भी गृह मंत्री रहे।

Credit: Social-Media

​पहली बार मोदी से भेंट​

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सबसे करीबियों में अमित शाह का नाम सबसे शीर्ष पर है। दोनों की पहली मुलाकात साल 1982 में आरएसएस के जरिए अहमदाबाद में हुई थी। उन दिनों मोदी आरएसएस के एक प्रचारक हुआ करते थे और अमित शाह शहर की युवा गतिविधियों के प्रभारी के रूप में काम करते थे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इन शहरों में हैं महागौरी के फेमस मंदिर, पूजा मात्र से धुल जाते हैं पाप

ऐसी और स्टोरीज देखें