​UP के इस मशहूर शायर के फैन थे अटल जी, आखिरी किताब से था खास लगाव​

Shaswat Gupta

Aug 12, 2023

​यूपी पसंदीदा प्रदेश​

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी का उत्‍तर प्रदेश से प्रेम किसी से छिपा नहीं है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​खाने से शायरी तक​

भोजन से मिठाई, गीत गज़लों से लेकर शायरी तक अटल जी को यूपी की हर चीज से काफी ज्‍यादा लगाव था।

Credit: Social-Media

Khan Sir Real Name

​मशहूर शायर थे पसंदीदा​

अटल बिहारी वाजपेयी को यूपी के एक शायर की रचनाएं काफी पसंद थीं। इस शायर का जन्‍म 29 नवंबर, 1913 को गोंडा के बलरामपुर में हुआ था।

Credit: Social-Media

Zinc City of India

​राष्‍ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रचना​

अटल जी के फेवरेट शायर की बहुधा रचनाएं राष्‍ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होती थीं और युद्ध विरोधी रचना के चलते एक बार इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Credit: Social-Media

​अटल जी की फेवरेट पुस्‍तक​

इस मशहूर शायर का आखिरी संकलन 'सरहद' अटल जी को बेहद पसंद था। 1999 को ऐतिहासिक लाहौर शिखर सम्मेलन के दौरान भी अटल बिहारी वाजपेयी इस पुस्‍तक को साथ ले गए थे।

Credit: Social-Media

​पाक पीएम को राष्‍ट्रीय उपहार​

पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को बतौर राष्ट्रीय उपहार अटल बिहारी वाजपेयी ने 'सरहद' पुस्‍तक दी थी।

Credit: Social-Media

​इन पुरस्‍कारों से पुरस्‍कृत​

अटल जी के पसंदीदा शायरों में से एक इस शायर को 1967 में पद्म श्री और 1971 में जवाहरलाल नेहरू फ़ेलोशिप और 1997 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया।

Credit: Social-Media

​ये रहा नाम​

इस फेमस शायर का नाम है- 'अली सरदार जाफ़री', जिन्‍होंने सामाजिक, राजनीतिक और साहित्यिक आंदोलनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया।

Credit: Social-Media

​ये रचनाएं फेमस​

अली सरदार जाफ़री की कुछ रचनाएं काफी प्रसिद्ध हुईं। जैसे- परवाज़, जम्हूर, नई दुनिया को सलाम, ख़ून की लकीर, अम्मन का सितारा, एशिया जाग उठा, पत्थर की दीवार, एक ख़्वाब और, पैरहन-ए-शरर, लहु पुकारता है और मेरा सफ़र शामिल हैं। उनके संग्रह सरहद, अवध की खाक-ए-हसीन (अवध की खूबसूरत भूमि), सुबे फरदा (कल सुबह), मेरा सफर भी काफी लोकप्रिय रहे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत का कौन सा शहर है 'Zinc City', जानकार भी हो जाएंगे फेल​

ऐसी और स्टोरीज देखें