Aug 12, 2023
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तर प्रदेश से प्रेम किसी से छिपा नहीं है।
Credit: Social-Media
भोजन से मिठाई, गीत गज़लों से लेकर शायरी तक अटल जी को यूपी की हर चीज से काफी ज्यादा लगाव था।
Credit: Social-Media
अटल बिहारी वाजपेयी को यूपी के एक शायर की रचनाएं काफी पसंद थीं। इस शायर का जन्म 29 नवंबर, 1913 को गोंडा के बलरामपुर में हुआ था।
Credit: Social-Media
अटल जी के फेवरेट शायर की बहुधा रचनाएं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होती थीं और युद्ध विरोधी रचना के चलते एक बार इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
Credit: Social-Media
इस मशहूर शायर का आखिरी संकलन 'सरहद' अटल जी को बेहद पसंद था। 1999 को ऐतिहासिक लाहौर शिखर सम्मेलन के दौरान भी अटल बिहारी वाजपेयी इस पुस्तक को साथ ले गए थे।
Credit: Social-Media
पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को बतौर राष्ट्रीय उपहार अटल बिहारी वाजपेयी ने 'सरहद' पुस्तक दी थी।
Credit: Social-Media
अटल जी के पसंदीदा शायरों में से एक इस शायर को 1967 में पद्म श्री और 1971 में जवाहरलाल नेहरू फ़ेलोशिप और 1997 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया।
Credit: Social-Media
इस फेमस शायर का नाम है- 'अली सरदार जाफ़री', जिन्होंने सामाजिक, राजनीतिक और साहित्यिक आंदोलनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Credit: Social-Media
अली सरदार जाफ़री की कुछ रचनाएं काफी प्रसिद्ध हुईं। जैसे- परवाज़, जम्हूर, नई दुनिया को सलाम, ख़ून की लकीर, अम्मन का सितारा, एशिया जाग उठा, पत्थर की दीवार, एक ख़्वाब और, पैरहन-ए-शरर, लहु पुकारता है और मेरा सफ़र शामिल हैं। उनके संग्रह सरहद, अवध की खाक-ए-हसीन (अवध की खूबसूरत भूमि), सुबे फरदा (कल सुबह), मेरा सफर भी काफी लोकप्रिय रहे।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स