​अयोध्‍या में आसमान छू रहीं जमीन की कीमतें, रेट सुनकर दंग रह जाएंगे​

Shaswat Gupta

Nov 1, 2023

​राम मंदिर का उद्घाटन​

अयोध्‍या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए तैयार है। इससे पहले रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में काफी तेजी आ गई है। अयोध्‍या में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​यहां पर भाव बढ़े​

अयोध्‍या में चौदह कोसी परिक्रमा, रिंग रोड, लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग के आसपास की भूमि के रेट काफी ज्‍यादा बढ़ चुके हैं।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

Delhi Meat Shop Rules

​विकसित अयोध्‍या​

अपने आराध्‍य प्रभु श्रीराम के स्‍वागत में अयोध्‍या विकास की नई इबारत लिख रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार के सामूकि प्रयासों के चलते अयोध्‍या में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्‍ट्स पर काम चल रहा है और पूरी दुनिया राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रही है।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

​होटल हाउसफुल​

राम मंदिर का 22 जनवरी को होना है। इसे देखते हुए बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। फलस्‍वरूप होटलों के 80 फीसदी कमरे रिजर्व हैं और कमरों का किराया बढ़ता जा रहा है। बहुत से कमरे 21 से 23 जनवरी तक के लिए बुक हैं।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

​बिग ब्रांड्स के खुले आउटलेट​

गौरतलब है कि रामनगरी अयोध्‍या में बड़े-बड़े ब्रांड्स के आउटलेट भी खुलते जा रहे हैं। पिज्जा हट, डोमिनोज, करी लीफ, पैंटालून जैसे कई ब्रांड्स की शॉप्स अब तक खुल चुकी हैं।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

​चार साल में 20 गुना बढ़े रेट​

अयोध्या के स्टांप और पंजीकरण विभाग के आंकड़ों यहां जमीन की कीमतें पिछले चार साल में तकरीबन 20 गुना बढ़ी हैं।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

​ऐसे लगाए अंदाजा​

आंकड़ों की मानें तो जो जमीन चार साल पहले 1,000 रुपये प्रति वर्ग फुट में थी उसकी कीमत आज 12,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से भी ज्‍यादा हो गई है।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

​चौदह कोसी परिक्रमा​

चौदह कोसी परिक्रमा के आसपास 1350 वर्ग फीट जमीन की कीमत 4 लाख से बढ़कर 65 लाख रुपये हो गई है। वहीं, रिंग रोड के पास जमीन की कीमतें 20 गुना तक बढ़ गई हैं।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

​अयोध्या में इंटरनेशनल फ्लाइट्स​

इस साल अयोध्या में घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद से मार्च 2024 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट पर काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि, देश का पहला एलिवेटेड कॉनकोर्स रेलवे स्टेशन भी यहीं बन रहा है।

Credit: Twitter/ShriRamTeerth

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज करवा चौथ का पहला व्रत रखेंगी सीमा हैदर, सचिन के लिए यहां मांगेंगी दुआ

ऐसी और स्टोरीज देखें