​बाबा खाटू श्याम का 'शीश' राजस्‍थान में, तो किस शहर में है धड़​

Shaswat Gupta

Jan 8, 2024

​बाबा खाटू श्‍याम का भव्‍य मंदिर राजस्‍थान के सीकर जिले में मौजूद है।​

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​देश-विदेश से खाटू श्‍याम जी के भक्‍त मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं।​

Credit: Social-Media

​भक्‍त ऐसा मानते हैं कि, इस मंदिर में मांगी गई हर कामना बाबा श्‍याम पूरा करते हैं।​

Credit: Social-Media

​किंवदंती है कि, खाटू श्‍याम जी का संबंध महाभारत काल से जुड़ा हुआ है।​

Credit: Social-Media

​कथा के अनुसार, श्रीकृष्‍ण ने एक बार राजा बर्बरीक से उनका शीश मांग लिया था।​

Credit: Social-Media

​जब बर्बरीक ने अपना शीश श्रीकृष्‍ण को दिया तो वे अत्‍यंत प्रसन्‍न हुए और उन्‍हें वरदान दिया।​

Credit: Social-Media

​श्रीकृष्‍ण ने बर्बरीक के शीश को अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था।​

Credit: Social-Media

​उसके बाद सीकर में ही उनका शीश स्‍थापित हो गया और पूजा जाने लगा।​

Credit: Social-Media

लेकिन उनका धड़ हरियाणा के हिसार के बीड़ गांव में स्‍थापित हुआ, जिसकी पूजा आज भी होती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये है भारत का सबसे ठंडा शहर, बर्फ का गोला बनते नहीं लगेगी देर​

ऐसी और स्टोरीज देखें