कभी खाया है बनारस का मालपुआ? अच्छे-अच्छे हो जाएंगे इसके दीवाने

Ayush Sinha

Sep 27, 2023

बनारस की सबसे स्वादिष्ट मिठाइयों की लिस्ट में मालपुआ का अलग ही रुआब है।

Credit: Social-Media

मालपुआ का मुकाबला दुनिया की कोई दूसरी मिठाई शायद ही कर पाएगी।

Credit: Social-Media

बनारस में पुरानी मिठाई की दुकानों पर इस मालपुए के लिए भारी भीड़ लगती है।

Credit: Social-Media

देसी घी में बना ये मालपुआ शीरे में सना होता है, जिसका स्वाद मन को तृप्त कर देता है।

Credit: Social-Media

बनारस के गोदौलिया, चौक, मैदागिन, काशी स्टेशन के पास का मालपुआ काफी प्रसिद्ध है।

Credit: Social-Media

ये इतना मुलायम होता है कि हाथ से पकड़ते ही टूट जाता है और मुंह में जाते ही घुल जाता है।

Credit: Social-Media

वाराणसी के चौक पर स्थित भगवान पुरुषोत्तम मंदिर में मालपुआ का भोग लगाया जाता है।

Credit: Social-Media

बनारसी भाषा में कहा जाए तो मालपुआ एक दमदार और धांसू मिठाई है, जिसका जलवा है।

Credit: Social-Media

त्योहारों में बनारसी के घर-घर में मुंह मीठा करने के लिए मालपुआ बनता या आता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है बिहार की सबसे छोटी नदी, जानिए कहां से शुरू होकर किन शहरों से गुजरती है

ऐसी और स्टोरीज देखें