Apr 17, 2025
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
Magicbricks के अनुसार प्रेस्टीज शांतिनिकेतन बेंगलुरु की सबसे पॉश और बेहतरीन सोसायटी में से एक है। बेंगलुरु सेंट्रल सबसे ज्यादा डिमांड वाली जगहों में से एक हैं। इस सोसायटी में कुछ सबसे अमीर परिवार भी रहते है। यह जगह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां स्विमिंग पूल, स्पा और फिटनेस सेंटर से लेकर बिजनेस सेंटर भी है। यह सोसायटी शहर के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह कनेक्टेड भी है।
Credit: Meta AI
फीनिक्स वन सोसायटी, बेंगलुरु की पॉश सोसायटी में आती है। यहां पर स्विमिंग पूल से लेकर जिम तक सभी सुविधाएं हैं। यह जगह राजाजीनगर बीएमटीएस बसों के जरिए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों से भी जुड़ी हुई है।
Credit: Meta AI
राजाजी नगर में स्थित ब्रिगेड गेटवे, बेंगलुरु की सबसे पॉश सोसायटी में से एक है। इस सोसायटी को टीवी शो और पत्रिकाओं में भी दिखाया गया है। यहां के लोग भी एक-दूसरे का ख्याल रखने वालों में से हैं। यह जगह कई सार्वजनिक परिवहनों और नगरपालिक संस्थानों से अच्छी तरह कनेक्टेड है। यहां से बेंगलुरु एयरपोर्ट करीब 33.8 किमी की दूरी पर है।
Credit: Meta AI
बेंगलुरु की सबसे पॉश और आलीशान सोसायटी में से एक AWHO संदीप विहार सोसायटी में है। यहां के अपार्टमेंट को खूबसूरत ढंग से डिजाइन किया गया है। यहां पर भी सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस सोसायटी में स्विमिंग पूल, जिम, क्लब हाउस, एक जॉगिंग ट्रैक और एक योग डेक भी है।
Credit: Meta AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स