बेंगलुरु की 4 सबसे पॉश सोसायटी, मिलेगी यहां लग्जरी लाइफ

बेंगलुरु की 4 सबसे पॉश सोसायटी, मिलेगी यहां लग्जरी लाइफ

Pooja Kumari

Apr 17, 2025

बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी है और राज्य का सबसे अमीर शहर भी है।

​बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी है और राज्य का सबसे अमीर शहर भी है।​

Credit: Meta AI

बेंगलुरु को भारत की आईटी राजधानी भी कहा जाता है।

​बेंगलुरु को भारत की आईटी राजधानी भी कहा जाता है।​

Credit: Meta AI

इस शहर को भारत की सिलिकॉन वैली के तौर पर भी जाना जाता है।

​इस शहर को भारत की सिलिकॉन वैली के तौर पर भी जाना जाता है।​

Credit: Meta AI

​यहां पर गूगल, एडोब, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख कपनियों के कार्यालय हैं।​

Credit: Meta AI

You may also like

भारत में कितने द्वीप हैं, जानिए किस द्वी...
49 साल का हो गया NOIDA, शहर की ये खास बा...

​बेंगलुरु की 4 सबसे महंगी सोसायटी कौन सी है, आइए जानते हैं:​

Credit: Meta AI

​​प्रेस्टीज शांतिनिकेतन​​


Magicbricks के अनुसार प्रेस्टीज शांतिनिकेतन बेंगलुरु की सबसे पॉश और बेहतरीन सोसायटी में से एक है। बेंगलुरु सेंट्रल सबसे ज्यादा डिमांड वाली जगहों में से एक हैं। इस सोसायटी में कुछ सबसे अमीर परिवार भी रहते है। यह जगह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां स्विमिंग पूल, स्पा और फिटनेस सेंटर से लेकर बिजनेस सेंटर भी है। यह सोसायटी शहर के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह कनेक्टेड भी है।

Credit: Meta AI

​​फीनिक्स वन​​


फीनिक्स वन सोसायटी, बेंगलुरु की पॉश सोसायटी में आती है। यहां पर स्विमिंग पूल से लेकर जिम तक सभी सुविधाएं हैं। यह जगह राजाजीनगर बीएमटीएस बसों के जरिए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों से भी जुड़ी हुई है।


Credit: Meta AI

​​ब्रिगेड गेटवे​​


राजाजी नगर में स्थित ब्रिगेड गेटवे, बेंगलुरु की सबसे पॉश सोसायटी में से एक है। इस सोसायटी को टीवी शो और पत्रिकाओं में भी दिखाया गया है। यहां के लोग भी एक-दूसरे का ख्याल रखने वालों में से हैं। यह जगह कई सार्वजनिक परिवहनों और नगरपालिक संस्थानों से अच्छी तरह कनेक्टेड है। यहां से बेंगलुरु एयरपोर्ट करीब 33.8 किमी की दूरी पर है।


Credit: Meta AI

​​AWHO संदीप विहार​​


बेंगलुरु की सबसे पॉश और आलीशान सोसायटी में से एक AWHO संदीप विहार सोसायटी में है। यहां के अपार्टमेंट को खूबसूरत ढंग से डिजाइन किया गया है। यहां पर भी सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस सोसायटी में स्विमिंग पूल, जिम, क्लब हाउस, एक जॉगिंग ट्रैक और एक योग डेक भी है।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कितने द्वीप हैं, जानिए किस द्वीप समूह में कितने टापू

ऐसी और स्टोरीज देखें