Nov 16, 2024

विंटर के लिए लेना है स्वेटर और कोट, तो दिल्ली की ये 6 मार्केट हैं सबसे बेस्ट

Varsha Kushwaha

सर्दियों की शुरुआत हो गई है। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाले जा रहे हैं।

Credit: Social-Media

सर्दियों की शुरुआत के साथ लोग गर्म कपड़ों की शॉपिंग शुरू कर देते हैं।

Credit: Social-Media

New Agra City

ठंड में लॉग कोट और स्वेटर में आप खुद को गर्म रख सकते है और स्टाइलिश भी दिख सकते हैं।

Credit: Social-Media

तो आइए आज आपको सर्दियों के कपड़े लेने के लिए दिल्ली की टॉप 5 मार्केट के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

जनपथ मार्केट

सर्दियों में लॉन्ग कोट और अच्छे स्वेटर पहनकर स्टाइलिश दिखने के लिए आप जनपथ मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। बजट में अच्छे कपड़ों की शॉपिंग के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।

Credit: Social-Media

करोल बाग मार्केट

विंटर के कपड़ों की शॉपिंग के लिए कोरल बाग दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध बाजारों में से एक हैं। यहां आपको यूनिक डिजाइन के कोट, स्वेटर और अन्य विंटर के कपड़े मिल जाएंगे लड़कियों के साथ लड़कों के लिए भी ये मार्केट अच्छी है।

Credit: Social-Media

लाजपत मार्केट

कपड़ों के लिए प्रसिद्ध दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट में भी सर्दियों के कपड़े मिलने शुरू हो गए हैं। यहां से आप लॉन्ग कोट और स्टाइलिश स्वेटर ले सकते हैं। यहां आपको 200-250 तक में अच्छा स्वेटर मिल जाएगा।

Credit: Social-Media

सुभाष चौक मार्केट

लक्ष्मी नगर में स्थित सुभाष चौक मार्केट बजट में शॉपिंग के लिए एक अच्छी मार्केट है। यहां आपको 100 रुपये में स्वेटर, 300 तक में कोट और 500 रुपये तक में अच्छे गर्म कंबल मिल जाएंगे।

Credit: Social-Media

कमला मार्केट

कमला नगर मार्केट में आपको 150-200 रुपये से शुरू होकर स्वेटर और 250-300 रुपये में कोट मिल जाएंगे। यहां आप कम पैसों में सर्दियों के कपड़ों की अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

सरोजनी नगर मार्केट

दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट कम पैसों में अच्छे कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट है। यहां विंटर के कपड़ों की सेल शुरू हो गई है। यहां कम पैसों में झोला भरकर शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत के इस राज्य में हैं सिर्फ दो जिले, दुनियाभर में फेमस है ये State