Jan 17, 2025
गाजियाबाद के कौशांबी में मिलता सबसे टेस्टी कढ़ी-चावल, 80 रुपये में भर जाएगा पेट
Varsha Kushwahaआज के समय में किसी रेस्टोरेंट में खाने चले जाएं तो 1000 रुपये से अधिक खर्च हो जाते हैं।
लेकिन फिर भी कई स्थान ऐसे हैं, जहां आप कम पैसों में भरपेट खाना खा सकते हैं।
आज गाजियाबाद के कौशांबी के एक ऐसे ही स्थान के बारे में आपको बताएंगे।
कौशांबी में कढ़ी चावल का एक स्टॉल बहुत मशहूर है।
यहां आप कम पैसों में घर जैसा स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं।
जहां आप मिट्टी के कुल्हड़ में भरपेट कढ़ी-चावल खा सकते हैं।
यह कढ़ी चावल पर हरी चटनी, पापड़ी, प्याज आदि डालकर देते हैं।
कढ़ी चावल का ये स्टॉल कौशांबी मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 के पास स्थित है।
इसकी एक प्लेट मात्र 80 रुपये की है। इसके अलावा इनके पास राजमा चावल भी मिलता है।
Thanks For Reading!
Next: बेंगलुरु के बाद ये है कर्नाटक का दूसरा सबसे अमीर जिला, जानें नाम
Find out More