Nov 19, 2024

विंटर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये मार्केट, कम पैसों में करें जमकर शॉपिंग

Varsha Kushwaha

विंटर सीजन की शुरुआत हो गई है और दिल्ली-एनसीआर में ठंड भी बढ़ने लगी है।

Credit: Social-Media

सर्दियों की शुरुआत के साथ लोग विंटर के कपड़ों की शॉपिंग शुरू कर चुके हैं।

Credit: Social-Media

ऐसे में कम पैसों में अधिक शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होगा।

Credit: Social-Media

आइए आज आपको कम पैसों में विंटर शॉपिंग के लिए नोएडा के बेस्ट मार्केट के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

तिब्बत मार्केट नोएडा

नोएडा में स्थित तिब्बत मार्केट स्टाइलिश और गर्म कपड़ों के लिए प्रसिद्ध मार्केट में से एक है। यहां आप कम पैसों में गर्म सूट, कोट, जैकेट और यहां तक की हिमाचली ट्रेडिशनल ड्रेस भी ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

सुनहरी मार्केट

नोएडा सेक्टर 18 के करीब स्थित सुनहरी मार्केट भी सर्दियों के कपड़ों और कंबलों के लिए काफी प्रसिद्ध मार्केट में से एक है। यहां आप गर्म सूट और जैकेट भी मिलेंगे। इसके साथ डिजाइनर कपड़ों के लिए भी ये मार्केट प्रसिद्ध है।

Credit: Social-Media

ब्रह्मपुत्र मार्केट

नोएडा सेक्टर 29 में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट सस्ते कपड़ो के लिए शहर की प्रसिद्ध मार्केटों में से एक है। यहां सर्दियों के दौरान गर्म सूट, जैकेट, कोट, कंबल व विंटर से संबंधित आवश्यक अन्य सामान मिल जाते हैं।

Credit: Social-Media

जगत फार्म मार्केट

सस्ते कपड़ों के लिए जगत फार्म मार्केट भी बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप कम पैसों में विंटर के लिए शानदार शॉपिंग कर सकते हैं और स्टाइलिश दिख सकते हैं।

Credit: Social-Media

इन सभी स्थानों पर आप बजट में विंटर की बिंदास शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत का सबसे गर्म शहर कौन? ठंडी में भी टूटते हैं रिकॉर्ड