Jan 1, 2025

दिल्ली के CP में मौजूद है एक खास कैफे, 47 रुपये में मिलता है खाना

Varsha Kushwaha

कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है। यहां कई बड़े ब्रांड के आउटलेट और रेस्टोरेंट हैं।

Credit: Social-Media

लेकिन आज आपको एक कैफे के बारे में बताएंगे, जहां आप कम से कम पैसों में खाना खा सकते हैं।

Credit: Social-Media

दिल्ली के अधिकतर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए सीपी गए हुए हैं।

Credit: Social-Media

जिस कैफे की हम बात कर रहे हैं, वहां मात्र 47 रुपये से खाने की चीजें मिलती हैं।

Credit: Social-Media

जी हां, आपने सही पढ़ा। दिल्ली में एक कैफे हैं, जहां केवल 47 रुपये से खाना मिलता है।

Credit: Social-Media

यहां आपको वेज और नॉनवेज दोनों मिल जाएंगे।

Credit: Social-Media

जिस कैफे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'इंडियन कॉफी हाउस' (Indian Coffee House) है।

Credit: Social-Media

यहां ब्रेड आमलेट, साउथ इंडियन, चाइनिस और कई तरह की डिश मिल जाएंगी।

Credit: Social-Media

इंडियन कॉफी हाउस बाबाखरक सिंह मार्ग, मोहनसिंह प्लेस दूसरा फ्लोर, PVR रिवोली के पास है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस शहर में खुला था भारत का पहला सिनेमाघर, दिल्ली-मुंबई है गलत जवाब