Oct 11, 2024

​अंडा बिरयानी के लिए मस्त है कानपुर की ये दुकान, 50 रुपये में मिलेगा लाजवाब स्वाद

Pushpendra kumar

कानपुर महानगर शहर लेदर के उत्पाद के लिए विश्व विख्यात है।

Credit: Istock

पढ़ें काम की खबर

कानपुर शहर मस्तमौला और खुशहाली में भी देश में नंबर वन है।

Credit: Istock

कानपुर जितना लल्लनटॉप है, उतना यहां के खानपान और जायका लाजवाब है।

Credit: Istock

जैसे बिरयानी तो आपने बहुत खाई होगी, लेकिन कानपुरिया अंडा बिरयानी सबसे बेस्ट है।

Credit: Istock

जी, बिल्कुल कानपुर के यशोदा नगर में राम्मू अंडा के नाम से मशहूर एक दुकान (ठेला) है।

Credit: Istock

सैनिक चौराहा में रामू सैनी 2 दशक से सोयाबीन और अंडे की बिरयानी का जायका परोस रहे हैं।

Credit: Istock

ग्राहक रम्मू अंडा के नाम से जानते हैं, उनकी अंडा बिरयानी खाने को दूर से लोग आते हैं।

Credit: Istock

आप हाफ प्लेट बिरयानी 30 रुपये और फुल अंडा-सोयाबीन बिरयानी 50 रुपये में ले सकते हैं।

Credit: Istock

रायता, हरी चटनी और सालन के साथ बिरयानी खाकर आपका पेट भर जाएगा।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: कानपुर की सबसे बिजी गली, जहां पैर रखने की नहीं है जगह