Dec 2, 2024
ग्वालियर की इस मार्केट से लें ठंड के कपड़े, सस्ते में मिलेगी ब्रांडेड जैसी क्वालिटी
Varsha Kushwahaसर्दियों की शुरुआत हो गई है, आने वाले दिनों में ग्वालियर में और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
ठंड आते ही लोग सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग शुरू कर देते हैं।
अगर ऐसे में कम पैसों में ब्रांडेड कपड़ो जैसे क्वालिटी मिले तो क्या ही बात होगी।
आइए ग्वालियर की उस मार्केट के बारे में बताएं, जहां से आप गर्म कपड़ों की खरीद सकते हैं।
इस मार्केट में लद्दाख, उत्तराखंड व हिमालय घाटी के कई व्यापारी अपना सामान बेचते हैं।
यहां आपको गर्म सूट, टोपी, जैकेस, गर्म शर्ट, कोट, व अन्य पारंपरिक कपड़े मिल जाएंगे।
यहां आपको 200 रुपये से 3000 रुपये तक के कपड़े मिल जाएंगे।
ग्वालियर की जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम हिमालयन बुद्धिस्ट मार्केट है।
यहां आप सर्दियों के कपड़ों की अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: समोसे के लिए नंबर -1 है UP का ये रेलवे स्टेशन, खाने के लिए रोक देते हैं ट्रेन
Find out More