Oct 15, 2024

गुरुग्राम में ये हैं सबसे सस्ते इलाके, किराए पर रहने के लिए बेस्ट

Digpal Singh

सेक्टर 55

गोल्फ कोर्स रोड पर मौजूद इस सेक्टर में हरियाली अच्छी है और यहां 8 हजार रुपये में भी किराए के लिए कमरा मिल जाता है।

Credit: Twitter

सेक्टर 7

सेंट्रल गुड़गांव में यह फेमस रेजिडेंशियल इलाका है। यहां अपार्टमेंट और बिल्डर फ्लोर भी हैं। 6000 रुपये से किराया शुरू हो जाता है।

Credit: Twitter

NCR के सबसे लग्जरी अपार्टमेंट्स

सेक्टर 56

गोल्फ कोर्स रोड के पास मौजूद इस सेक्टर की रोड और मेट्रो से अच्छी कनेक्टिविटी है। यहां 10 से 85 हजार रुपये में रह सकते हैं आप।

Credit: Twitter

सेक्टर 48

गुड़गांव में रहने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से है। यहां स्कूल, अस्पताल, मार्केट सब आसपास ही हैं। यहां किराया 7 हजार से 1.8 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Twitter

सुशांत लोक 1

हुडा सिटी सेंटर और इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद सुशांत लोक-1 में 12 हजार रुपये में भी किराए पर घर मिल जाता है।

Credit: Twitter

सोहना रोड

NH-48 के पास मौजूद यह सड़क साइबर सिटी और उद्योग विहार को जोड़ती है। यहां पर मात्र 6 हजार रुपये में भी किराए पर घर मिल जाता है।

Credit: Twitter

सेक्टर 15

एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इस सेक्टर में मात्र 9 हजार रुपये किराया देकर भी रह सकते हैं आप। किराए से जुड़ी जानकारी मशहूर प्रॉपर्टी पोर्टल मैजिक ब्रिक्स के अनुसार है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गांधीनगर के तीन सबसे पॉश एरिया, अमीरों की है पहली पसंद