Jan 11, 2025
सर्दियों की जान है प्रयागराज का ये मशहूर चाट, 30 रुपये में मिलेगा जबरदस्त स्वाद
Varsha Kushwahaउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण ठंड पड़ रही है।
इस ठंड में प्रयागराज की प्रसिद्ध सकौड़ा चाट लोग बड़े चाव से खाते हैं।
यह सकड़ौ चाट सर्दियों से राहत देने के साथ स्वाद में भी लाजवाब है।
सकौड़ा चाट में खट्टी चटनी, प्याज आदि डालकर दिया जाता है।
तो आइए आज आपको प्रयागराज की सबसे प्रसिद्ध सकौड़ा चाट की दुकान के बारे में बताएं -
प्रयागराज में सकौड़ा की दुकान फाफामऊ आरपी रेस्टोरेंट के पास स्थित है।
इस दुकान का नाम गौड़ सकौड़ा है। ये दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है।
एक पीस सकौड़ा चाट को मिट्टी की बर्तन में 30 रुपये में दिया जाता है।
यहां सकौड़ा खाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है, साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर भी लिए जाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: राजस्थान का दूसरा सबसे अमीर शहर कौन सा है?
Find out More