17 साल के लड़के को गैंगस्टर बता करा दी जेल, नौकरी की तलाश में आया था बिहार
किशन गुप्ता
Jul 30, 2023
पैसा एक ऐसी चीज है, जिसे कमाने के लिए इंसान घर तक छोड़ देता है।
Credit: iStock
अपने शहर को छोड़ इंसान दूर-दराज शहर, यहां दूसरे देश में भी चला जाता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या हो, जब आप दूसरे शहर जाएं और आपको गैंगस्टर बताकर गिरफ्तार कर लिया जाए।
Credit: iStock
है न आश्चर्य वाली बात, लेकिन ये घटना एक कहानी नहीं बल्कि सच्ची घटना है।
Credit: iStock
ये घटना घटी है, उत्तराखंड के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ..।
Credit: iStock
नाबालिग नौकरी की तलाश में बिहार आया था, लेकिन उसे क्या पता था कि कुछ ऐसा हो जाएगा?
Credit: iStock
दरअसल, 25 जुलाई को मोबाइल चोरी के इल्जाम में लड़के की गिरफ्तारी हुई थी।
Credit: iStock
फिर इशाकचक पुलिस ने उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी में दर्ज उम्र को 20 साल बताया।
Credit: iStock
लेकिन फिर लड़के के परिवार ने ओरिजिनल आधार कार्ड जमा करते हुए उसकी उम्र 17 साल बताई।
Credit: iStock
भागलपुर एसएसपी असली आधार कार्ड देख चौंक गए। अब मामले की जांच करवाई जा रही है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत का कौन सा शहर है Leather City, दुनिया भर में है जलवा
ऐसी और स्टोरीज देखें