Jul 7, 2024

पटना के 3 सबसे सस्ते मार्केट, कम खर्चे में करें जमकर शॉपिंग

Maahi Yashodhar

सुंदर-सुदंर कपड़े, बैग, फुटवियर पहनना सभी को पसंद होता है।

Credit: istock

अक्सर लोगों को ऐसे बाजार की तलाश रहती है, जहां सस्ते में अच्छी खरीदारी हो सके।

Credit: istock

​ऐसे में अगर आप पटना में रहते हैं, तो इन बाजारों में जरूर जाएं।

Credit: istock

यहां आप बहुत ही सस्ते में कपड़े, जूते, बैग और होम डेकोरेशन का सामान खरीद सकते हैं।

Credit: istock

आइए आज आपको पटना के इन सस्ते मार्केट के बारे में बताते हैं।

Credit: istock

​हथवा मा्र्केटbihar patna three cheap and best market for shopping

अगर आप पटना में रहते हैं तो यहां का हथवा मार्केट सबसे बेस्ट है। आप यहां बहुत ही सस्ते में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। यहां 200 से 500 रुपये में कपड़े और 100 रुपये में अच्छी क्वालिटी के शर्ट मिल जाते हैं। साथ ही यहां लिट्टी-चोखा का स्वाद जरूर लें।​

Credit: istock

महेंद्र मार्केट

पटना का महेंद्र मार्केट सबसे बेस्ट है। यहां आप कम बजट में साड़ी, सूट, बैग आदि खरीद सकते हैं। यहां 200 से 400 रुपये में भी चप्पल, सैंडल, बैग आदि मिल जाते हैं। यहां घर के डेकोरेशन का सामान भी मिलता है।​

Credit: istock

पटना सिटी चौक

पटना के सिटी चौक में एक मार्केट है, जहां आप कपड़े, डेकोरेशन का सामान, जूते और चप्पल खरीद सकते हैं। यहां सस्ते में लैदर की सैंडल मिल जाएंगे। शॉपिंक के साथ ही आप यहां के फेमस घुघनी और कचौड़ी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: किसे कहते हैं नदियों के पिता, इस जगह पर मिलेगा जवाब