Dec 29, 2023

इन शहरों में करें विदेशों जैसा न्यू ईयर सेलिब्रेट, खुशनुमा हो जायगा नया साल

Pooja Kumari

नए साल का स्वागत

​पूरी दुनिया नए साल का स्वागत जश्न के साथ करती है।​

Credit: Twitter-istock

शहरों की ताजा खबरें

​31 दिसंबर को पार्टी​

31 दिसंबर की रात लोग म्यूजिक, डांस और खाने-पीने के जमकर इंजॉय करते हैं।

Credit: Twitter-istock

Jaipur Famous Market

​विदेशों जैसा जश्न​

भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां पर नए साल का जश्न विदेशों जैसा शानदार होता है।

Credit: Twitter-istock

​पार्टी के लिए जगह​

अगर आप भी इस बार नए साल पर विदेशों जैसा फील लेना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपको नए साल की पार्टी किस जगह करनी चाहिए।

Credit: Twitter-istock

​गोवा​

गोवा टूरिस्टों के बीच बहुत फेमस जगह है। यह जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भी बेस्ट है। गोवा में न्यू ईयर पर बीच पार्टी और क्रूज पार्टी का शानदार आयोजन होता है। यहां पर आकर आपको बिल्कुल विदेशों जैसी फीलिंग आएगी।

Credit: Twitter-istock

​गुलमर्ग​

अगर आप न्यू ईयर को यादगार बनाना चाहते हैं तो गुलमर्ग में सेलिब्रेशन के लिए आ सकते हैं। यहां पर शानदार तरीके से न्यू ईयर मनाया जाता है। यहां पर नए साल पर आपको स्नोफॉल भी देखने को मिलेगा। गुलमर्ग में न्यू ईयर इंजॉय करने के लिए कई विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं।

Credit: Twitter-istock

​गोकर्ण​

गोकर्ण को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आप सुकून और शांति से बीच पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस जगह पर जाकर आप खुद को नेचर के करीब महसूस करेंगे। यहां पर हरे-भरे पहाड़, झरने और सनसेट देख आपका दिल खुश हो जाएगा।

Credit: Twitter-istock

​ऊटी

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ऊटी बहुत खूबसूरत जगह है। जो लोग बिना शोर-शराबे के अपना न्यू ईयर मनाना चाहते हैं उनके लिए ये जगह बेस्ट है। यहां पर आपको खूबसूरत झीलें और पहाड़ियां भी दिखेंगी।

Credit: Twitter-istock

​यादगार जश्न​

इन जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने से आपका नया साल यादगार बन जाएगा।

Credit: Twitter-istock

Thanks For Reading!

Next: बनारस की इन डिशेस का नहीं है कोई जोड़, विदेशियों की भी फेवरेट