Apr 18, 2024
CP की इस दुकान में है स्वाद का खजाना, 100 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना
Varsha Kushwahaदिल्ली के कनॉट प्लेस में पूरे दिन लोगों की चहल-पहल रहती है।
यहां आपको हर प्रकार का खाना, शॉपिंग के लिए ब्रांडेड स्टोर आदि मिल जाते हैं।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें सीपी को लेकर एक धारणा है कि यहां खाना बहुत महंगा है। लेकिन ऐसा है नहीं।
आज हम ऐसे स्थान के बारे में बताएंगे, जहां सस्ते में भरपेट खाना मिलेगा।
हम बात कर रहे हैं कनॉट प्लेस में स्थित 'शान ए दिल्ली' की, जिसे 1973 में शुरू किया गया था।
इस रेस्टोरेंट की थाली की कीमत है केवल 100 रुपये है।
जिसमें मिक्स वेज, दाल, पनीर,चावल, तीन रोटी, सलाद, रायता दिया जाता है।
रेस्टोरेंट सप्ताह के सात दिन सुबह 12 से शाम 4 बजे और शाम 7 बजे से 10 बजे तक खुला रहता है।
यहां आपको छात्रों के साथ ऑफिस के लोगों को भी लाइन में खड़े नजर आ जाएंगे।
Thanks For Reading!
Next: यूपी का ये शहर कहलाता है हीरे का शहर, आज जानिए नाम
Find out More