Dec 15, 2024

बरेली की इस रसोई में है स्वाद का खजाना, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

Varsha Kushwaha

एक समय का खाना बाहर खाने में 1000-1500 रुपये का बिल आ जाता है।

Credit: iStock/Social-Media

महंगाई के इस दौर में बाहर खाने में इससे कम के बिल की उम्मीद भी नहीं की जा सकती।

Credit: iStock/Social-Media

Weather Today

ऐसे में अगर आपको 10 रुपये में भरपेट खाना मिल, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे।

Credit: iStock/Social-Media

जी हां, यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यह एक दम सच है।

Credit: iStock/Social-Media

बरेली में एक रसोई है, जो 10 रुपये में लोगों को भरपेट खाना परोसती है।

Credit: iStock/Social-Media

बरेली की इस रसोई का नाम 'सब की रसोई' है। ये कम पैसों में अच्छी क्वालिटी का खाना देते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

यहां 10 रुपये में सब्जी, चावल, रोटी/पूरी, दाल और मीठे में रसगुल्ला या हलवा मिलता है।

Credit: iStock/Social-Media

यहां हर दिन खाने की अलग-अलग वैरायटी होती है, ताकि एक तरह के खाने से आपका मन न ऊब।

Credit: iStock/Social-Media

यह रसोई बरेली के खुश्लोक हॉस्पिटल स्टेडियम रोड के सामने दोपहर 1 से 2 बजे तक खुली रहती है।

Credit: iStock/Social-Media

इस रसोई का उद्देश्य कम से कम पैसों में लोगों को भरपेट खाना उपलब्ध करवाना है।

Credit: iStock/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ये है इंसानों द्वारा बनाई गई भारत की सबसे बड़ी झील, क्या आप जानते हैं दूसरी का नाम