Oct 14, 2024

ये है झांसी की सबसे सस्ती मार्केट, 500 रुपये में भर जाएगा झोला

Pushpendra kumar

त्योहारी सीजन पास में है फिर सर्दी का मौसम भी आने वाला है।

Credit: Istock

सर्दी के मौसम में सभी को गर्म कपड़ों की जरूरत होती है।

Credit: Istock

ऐसे में यदि आप झांसी में रहते हैं तो हम आपको सबसे सस्ते गर्म कपड़े का बाजार बताते हैं।

Credit: Istock

झांसी के सबसे सस्ते बाजार में 100 रुपये में स्वेटर और 250 रुपये में जैकेट मिल जाएंगे।

Credit: Istock

रानी लक्ष्मीबाई पार्क के सामने यह बाजार साल में सिर्फ 4 महीने यानी सर्दी में ही लगता है।

Credit: Istock

इस बाजार में ग्राहक 100 रुपये से लेकर 800 रुपये तक के आइटम मिलते हैं।

Credit: Istock

यहां ब्लैंकेट की कई वैरायटी और उच्च क्वालिटी के आप्शन मौजूद रहते हैं।

Credit: Istock

यहां दुकान अपना पंजाब के लुधियाना से लेकर आते हैं।

Credit: Istock

हालांकि, परमानेंट मार्केट की बात करें तो सीपरी बाजार झांसी का सबसे सस्ता बाजार है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: ​भारत का सबसे सुखी राज्य कौन? क्या आप रहते हैं वहां​