Dec 22, 2024
रांची में यहां मिलता है 1 रुपये में गजब का समोसा, 20 साल से एक ही दाम
Varsha Kushwahaस्वादिष्ट आलू की फीलिंग से बना गरमा गरम समोसा किसे पसंद नहीं है।
आज के समय में एक समोसे की कीमत 20 से 30 रुपये हैं।
लेकिन रांची में एक स्थान है जहां 20 रुपये में आप पूरे घर के लिए समोसे पैक करवा सकते हैं।
महंगाई के इस दौर में रांची की इस दुकान में आज भी 1 रुपये में समोसा मिलता है।
20 साल पहले भी एक रुपये में समोसा मिलता था और आज भी एक रुपये में ही समोसा मिलता है।
दुकान के मालिक के अनुसार, यहां हर दिन 2000 से अधिक पीस बिक जाते हैं।
इसका स्वाद इतना बेमिसाल है कि लोग 5 -6 पीस आराम से खा लेते हैं।
1 रुपये का ये समोसा रांची के धुर्वा में मिलता है।
समोसे के स्वाद के साथ इसकी गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जाता है।
Thanks For Reading!
Next: बिहार का होगा काया पलट, 305 गांवों से गुजरेगा ये Expressway
Find out More