​मुकुट से लेकर धनुष-बाण, भगवान राम को दिए जा रहे ये खास उपहार

Shashank Shekhar Mishra

Jan 14, 2024

​अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है।

Credit: Times-Now-Navbharat

​इस दिन को खास बनाने के लिए देशभर से लोग एक से बढ़कर एक उपहार दे रहे हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

​अयोध्या

नेपाल से भगवान राम के लिए 3000 से अधिक उपहार भेजे गए हैं, जिसमें कपड़े, नकद, फल से लेकर सोने-चांदी की कुछ मूल्यवान चीजें शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

​​रामलला​

पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट ने रामलला को स्वर्ण धनुष और बाण भेंट में दिया है। इसके अलावा ट्रस्ट अपनी ओर से 10 करोड़ रुपये का योगदान भी दिया जा रहा है।

Credit: Times-Now-Navbharat

​​ राम मंदिर​

वडोदरा के एक भक्त ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर 1100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक बनाया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

​सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहे का बना ये दीपक 8 फीट चौड़ा और 9.25 फीट लंबा है।

Credit: Times-Now-Navbharat

​इस विशाल दीपक में 851 किलोग्राम घी समा सकता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

​सूरत के एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर की थीम वाली हार बनाकर भेंट में दिया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​UP का कौन सा शहर है गुड़ की खान, भुक्‍खड़ भी नहीं बता पाए इसका नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें