Apr 18, 2025
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
पृथ्वीराज रोड दिल्ली के बीचो-बीच स्थित है, यह राजधानी के सबसे पॉश इलाकों में से एक है। यह लुटियंस बंगला जोन का हिस्सा भी है, जिस कारण यहां के घर दिल्ली के सबसे महंगे घरों में से एक हैं। इसके एक ओर लोधी गार्डन और दूसरी ओर दिल्ली गोल्फ कोर्स, सफदरजंग मकबरा और रेस कोर्स स्थित है। पृथ्वीराज रोड पर लालकृष्ण आडवाणी, रेणुका तलवार, अतुल पुंज जैसी कई फेमस हस्तियों के बंगले हैं।
Credit: Meta AI
दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक जोर बाग भी है। यह इलाका हरियाली से भरा हुआ है। इसके पास की सफदरजंग मकबरा, लोधी गार्डन, खान मार्केट और हुमायूं का मकबरा स्थित है। इस इलाके में कांग्रेस के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और कई फेमस हस्तियों का घर भी है।
Credit: Meta AI
राजधानी के बीचों-बीच स्थित डिफेंस कॉलोनी दिल्ली के सबसे अमीर इलाकों में से एक है। इस इलाके में कई बेकरी, फेमस रेस्तरां और कैफे भी है। इसके अलावा इस इलाके की सार्वजनिक परिवहन से कनेक्टिविटी भी अच्छी है। डिफेंस कॉलोनी के करीब ही सफदरजंग मकबरा, खान मार्केट, लाजपत नगर, आईजीआई एयरपोर्ट, बापू पार्क आदि स्थित हैं।
Credit: Meta AI
मॉडल टाउन भी दिल्ली के पॉश इलाकों में आता है। इस इलाके में कई आलीशान फ्लैट और डुप्लेक्स हैं। इस इलाके के पास ही नैनी झील, कोरोनेशन पार्क और गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब आदि स्थित हैं।
Credit: Meta AI
दिल्ली का न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाका भी राजधानी के पॉश इलाकों में शुमार होता है। यह पूर्व और पश्चिमी दो भागों में बंटा हुआ है। यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छूती हैं। यह इलाका शांत लेकिन चहल-पहल वाला एरिया हैं। यहां से पास की कई फेमस रेस्तरां, पब, बाजार और खाने-पीने की कैजुअल जगहें भी हैं।
Credit: Meta AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स