जैकेट- विंटर कोट खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये मार्केट, सस्ते में होगी सारी शॉपिंग

Pooja Kumari

Nov 25, 2024

दिल्ली में सर्दियां आ गई है, इसके साथ ही लोगों ने विंटर शॉपिंग भी शुरू कर दी है।

Credit: istock

दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं जहां आप सस्ते में जैकेट और विंटर कोट खरीद सकते हैं।

Credit: istock

इन बाजारों में स्वेटर की कीमत 100 से 200 के आसपास शुरू हो जाती है।

Credit: istock

सरोजनी नगर

सरोजनी नगर एशिया की सबसे फेमस मार्केट में से एक है। यहां पर आपको किफायती दाम में स्टाइलिश गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, कोट, रजाई, कंबल आदि सामान भी मिल जाएगा। इस मार्केट में कपड़ों के अलावा जूते, ज्वेलरी, घर सजाने समेत सभी तरह का सामान सस्ते में मिल जाएगा।

Credit: istock

कमला नगर मार्केट

कमला नगर मार्केट भी दिल्ली की फेमस मार्केट में शामिल है। यहां पर आपको किफायती दाम में विंटर कोट, जैकेट समेत कई तरह के गर्म कपड़े मिल जाएंगे। साथ ही यहां पर आप रजाई कंबल भी खरीद सकते हैं।

Credit: istock

जनपथ मार्केट

जनपथ मार्कट में भी आपको किफायती दाम पर गर्म कपड़े मिल जाएंगे। यहां पर गर्म सूट, शॉल, जैकेट, कोट आदि कपड़ों की शॉपिंग की जा सकती है। जनपथ मार्केट में आप ऐसे वेस्टर्न कपड़ों की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिन्हें पहनकर ठंड नहीं लगती।

Credit: istock

करोल बाग मार्केट

विंटर शॉपिंग के लिए करोल बाग मार्केट को बेस्ट माना जाता है। यहां पर आपको स्टाइलिश और यूनिक स्वेटर देखने को मिलेंगे। साथ ही कोट, जैकेट, सूट आदि वूलन कपड़ों में भी वैरायटी दिखेगी। इस मार्केट में लड़कियों के साथ ही लड़कों के लिए विंटर कलेक्शन है। हालांकि अन्य की तुलना में ये मार्केट थोड़ी महंगी है। लेकिन कपड़ों की क्वलिटी यहां जबरदस्त मिलेगी।

Credit: istock

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर भी दिल्ली की फेमस मार्केट में से एक है। इस मार्केट में स्वेटर, जैकेट, कोट, सूट हर तरह का वूलन कपड़ा मिल जाएगा। हालांकि इस मार्केट में आपको सरोजनी नगर से महंगा सामान मिलेगा। लेकिन कपड़ों की क्वालिटी भी अच्छी होगी। इस मार्केट में स्वेटर की कीमत 200-250 रुपये में शुरू हो जाएगी।

Credit: istock

सुभाष चौक मार्केट

लक्ष्मी नगर में स्थित यह मार्केट भी काफी किफायती है। यहां पर सस्ते दाम में गर्म कोट और जैकेट खरीद सकते हैं। स्वेटर, शॉल के अलावा यहां पर रजाई कंबल आदि भी मिल जाएगा। यहां पर स्वेटर की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली के 10 सबसे पॉश इलाके, जानें कितने में मिलेगा 3BHK

ऐसी और स्टोरीज देखें