Mar 6, 2024

दिल्ली की दिल वाली टिक्की, सतीश कौशिक को थी पसंद

Dev Chovdhary

नॉर्मल टिक्की से काफी अलग

आपने कभी न कभी तो नॉर्मल टिक्की या टिक्की चाट का स्वाद तो जरूर लिया होगा, लेकिन यह दिल के आकार वाली टिक्की कुछ अलग है।

Credit: Social-Media

कहां मिलेगी दिल वाली टिक्की

अगर आपको दिल वाली टिक्की का स्वाद चखना है तो आपको करोल बाग आना होगा, जहां रामजस रोड पर इसकी दुकान है।

Credit: Social-Media

यहां ले सकते हैं दिल वाली टिक्की का स्वाद

यहां आप सिंधी कार्नर की लजीज और दिल के आकार वाली टिक्की का स्वाद आप ले सकते हैं, जो आपको अन्य टिक्की से काफी अलग लगेगा।

Credit: Social-Media

सतीश कौशिक का पसंदीदा

यह दिल वाली टिक्की इतना स्वादिष्ट है कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक का यह पसंदीदा हुआ करता था।

Credit: Social-Media

टिक्की खाने आते थे सतीश कौशिश

स्कूल-कॉलेज के दिनों में दिवंगत सतीश कौशिक जब भी इधर आते थे, तो वह दिल वाली टिक्की का स्वाद चखकर ही घर लौटते थे।

Credit: Social-Media

कई दशक पुराना है इतिहास

इस दिल वाली टिक्की का इतिहास काफी पुराना है। बताते हैं कि 1951 से रामजस रोड पर इसकी बिक्री शुरू की गई थी।

Credit: Social-Media

तीन पीढ़ियों ने बेचा है दिल वाली टिक्की

इस दुकान पर अब तक ती पीढ़ियों ने काम किया है। 1951 के समय जो व्यक्ति इस दुकान पर काम करते थे, अब उनका पोता इसे चलाता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: यहां से लाया गया था लालकिले का पत्थर, जानिए नाम