Jul 24, 2024

मोमोज खाने के हैं शोकीन, तो दिल्ली में यहां आएं

Maahi Yashodhar

बच्चे हो या बड़े मोमोज का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।

Credit: iStock

गरमा-गरम मोमोज और तीखी चटनी का स्वाद स्ट्रीट फूड लवर की फेवरेट है।

Credit: iStock

Delhi Metro की जरूरी डिटेल

मोमोज को कई तरह के चटनी के साथ सर्व किया जाता है, जो इसका स्वाद बढ़ा देते हैं।

Credit: iStock

ऐसे में अगर आप भी मोमोज के शौकीन हैं, तो दिल्ली में एक बार यहां जरूर आएं।

Credit: iStock

यहां जैसे टेस्टी मोमोज और चटनी का स्वाद कहीं और खाने को नहीं मिलेगा।

Credit: iStock

आपको इसका स्वाद लेने के लिए करोलबाग के अजमल खान रोड पर आना होगा।​

Credit: iStock

यहां आप पनीर मोमोज, चिनक मोमोज और कुरकुरे मोमोज का स्वाद ले सकते हैं।

Credit: iStock

यहां आप सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कभी भी आ सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: छोले कुलचे खाने के हैं शौकीन, तो दिल्ली में यहां आएं