Jul 24, 2024
मोमोज खाने के हैं शोकीन, तो दिल्ली में यहां आएं
Maahi Yashodharबच्चे हो या बड़े मोमोज का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।
गरमा-गरम मोमोज और तीखी चटनी का स्वाद स्ट्रीट फूड लवर की फेवरेट है।
Delhi Metro की जरूरी डिटेलमोमोज को कई तरह के चटनी के साथ सर्व किया जाता है, जो इसका स्वाद बढ़ा देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी मोमोज के शौकीन हैं, तो दिल्ली में एक बार यहां जरूर आएं।
यहां जैसे टेस्टी मोमोज और चटनी का स्वाद कहीं और खाने को नहीं मिलेगा।
आपको इसका स्वाद लेने के लिए करोलबाग के अजमल खान रोड पर आना होगा।
यहां आप पनीर मोमोज, चिनक मोमोज और कुरकुरे मोमोज का स्वाद ले सकते हैं।
यहां आप सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कभी भी आ सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: छोले कुलचे खाने के हैं शौकीन, तो दिल्ली में यहां आएं
Find out More