Dec 21, 2024

खुशबू से महकता है दिल्ली का ये बाजार, जानिए क्या है इस गजब की महक का राज

Varsha Kushwaha

दिल्ली में वैसे तो कई छोटी-बढ़ी मार्केट स्थित है।

Credit: Social-Media

लेकिन यहां एक मार्किट ऐसी है, जहां चारों तरफ खुशबू ही खुशबू है।

Credit: Social-Media

weather

इस मार्केट में सुबह होते ही यहां लोगों का तांता लगा जाता है।

Credit: Social-Media

लेकिन ये खुशबू न खाने की है न ही कपड़ों और इत्र की।

Credit: Social-Media

तो सवाल ये उठता है कि मार्केट किस चीज की खुशबू से महक रही है। आइए आपको बताएं -

Credit: Social-Media

दिल्ली की जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं, वो सुबह 3 बजे से 11 बजे तक खुली रहती है।

Credit: Social-Media

इस मार्केट का नाम 'गाजीपुर फूल मंडी' है। फूलों के कारण ये मार्केट महकती ही रहती है।

Credit: Social-Media

यहां थोक के दाम में विभिन्न प्रकार के फूल मिलते हैं। जिनकी कीमत 10 रुपये शुरू हो जाती है।

Credit: Social-Media

गाजीपुर फूल मंडी, आनंद विहार आईएसबीटी के पास है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: झारखंड का मनाली कहलाती है ये जगह, यहां से वापस लौटने का नहीं करेगा दिल