दिल्ली में यहां है एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार, मुगल जमाने का है इतिहास

Pooja Kumari

Nov 2, 2024

एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार दिल्ली में स्थित है।

Credit: istock

दिल्ली का खारी बावली मार्केट भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार है।

Credit: istock

यह मार्केट 17वीं शताब्दी में मुगल काल में इस जगह पर बना था।

Credit: istock

खारी बावली मार्केट में स्थानीय और विदेशी दोनों तरह के मसाले देखने को मिल जाएंगे।

Credit: istock

इस मार्केट में सिर्फ मसाले ही नहीं बल्कि ड्राई फ्रूट्स भी मिल जाएंगे।

Credit: istock

खारी बावली मार्केट के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक है।

Credit: istock

यह बाजार मसाले, सूखे फल, मलबेरी और अनाज के लिए जाना जाता है।

Credit: istock

खारी बावली मार्केट, चांदनी चौक के पास स्थित है।

Credit: istock

यहां आने के लिए सबसे पास मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक और चावड़ी बाजार है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नोएडा में Rent पर रहने के लिए सबसे महंगे इलाके ये हैं, देखें पूरी लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें