Feb 27, 2024
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में ही 277 गाड़ियों के चालान काटे हैं।
Credit: istock
क्या आप जानते हैं कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के चालान क्यों कटे।
Credit: istock
दरअसल रात में हाई-बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करने के कारण इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया।
Credit: istock
क्या आप भी गाड़ी चलाते समय यही गलती कर रहे हैं जो इन लोगों ने की।
Credit: istock
आप अगर अपना चालान कटने से बचाना चाहते हैं, तो आप इस नियम का जरूर ध्यान रखें।
Credit: istock
ट्रैफिक पुलिस ने हाई बीम हेडलाइट्स के गलत तरीके से उपयोग को रोकने के लिए अभियान की शुरुआत की है।
Credit: istock
हाई बीम हेडलाइट्स के कारण सामने से आ रहे वाहन चालक को देखने में समस्या होती है, जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना रहती है।
Credit: istock
ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने का आग्रह किया है।
Credit: istock
ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वाली गाड़ियों के ड्राइवर की पहचान के लिए शहर के मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक अधिकारियों की टीम भी तैनात की है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स