दिल्ली में एक ही दिन में कट गए सैकड़ों चलान, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Pooja Kumari

Feb 27, 2024

एक दिन में 277 चालान

​दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में ही 277 गाड़ियों के चालान काटे हैं।​

Credit: istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

क्यों कटे चालान

​क्या आप जानते हैं कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के चालान क्यों कटे।​

Credit: istock

आपके काम की खबर

हाई-बीम हेडलाइट्स

दरअसल रात में हाई-बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करने के कारण इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया।

Credit: istock

न करें ये गलती

क्या आप भी गाड़ी चलाते समय यही गलती कर रहे हैं जो इन लोगों ने की।

Credit: istock

नियमों का करें पालन

आप अगर अपना चालान कटने से बचाना चाहते हैं, तो आप इस नियम का जरूर ध्यान रखें।

Credit: istock

हेडलाइट्स का गलत इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने हाई बीम हेडलाइट्स के गलत तरीके से उपयोग को रोकने के लिए अभियान की शुरुआत की है।

Credit: istock

एक्सीडेंट की वजह

हाई बीम हेडलाइट्स के कारण सामने से आ रहे वाहन चालक को देखने में समस्या होती है, जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना रहती है।

Credit: istock

सख्ती से करें नियम पालन

ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने का आग्रह किया है।

Credit: istock

ट्रैफिक पुलिस की टीम

ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वाली गाड़ियों के ड्राइवर की पहचान के लिए शहर के मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक अधिकारियों की टीम भी तैनात की है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​काजू कतली और गाजर के हलवे ने तोड़ दी शादी, बिना दुल्हन लौटी बारात​

ऐसी और स्टोरीज देखें