Nov 22, 2023

भारत के इस गांव को मिला देश के सबसे विकसित गांव का खिताब, आज जान लीजिए इसका नाम

Varsha Kushwaha

भारत में एक ऐसा गांव है जो सबसे अधिक विकसित था।

Credit: Social-Media

अंत्योदय योजना के तहत इस गांव को भारत के विकसित गांव का खिताब मिला है।

Credit: Social-Media

100 में से 94 अंक प्राप्त कर इस गांव ने विकसित गांव का खिताब जीता।

Credit: Social-Media

कर्नाटक के बेलगाम जिले में स्थित कुलगौड़ को भारत का सबसे विकसित गांव का खिताब दिया गया।

Credit: Social-Media

ये गांव 47 पैरामीटर पर खरा उतरा कर विकसित गांव बना।

Credit: Social-Media

कुलगौड़ गांव का मुख्य व्यवसाय खेती है लेकिन फिर भी हर लिहाज से ये विकसित है।

Credit: Social-Media

ये महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और वित्तीय समावेश में भी सबसे आगे है।

Credit: Social-Media

यहां की प्रशासन व्यवस्था अच्छी है, बीएसएनएल सेंटर और बैंकों की भी सुविधा है।

Credit: Social-Media

दूर पढ़ने जाने वाले बच्चों के लिए बस सर्विस भी उपलब्ध है और स्वच्छता एक गंभीरता विषय है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस शहर में दिखता है भारत का आखिरी सूर्यास्त, अद्भुत है इसका नजारा