Nov 1, 2024

प्राचीन काल में क्या था झांसी का नाम, जानें इतिहास

Varsha Kushwaha

उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों में से एक है झांसी।

Credit: Social-Media

ये वही स्थान है, जहां 1857 का स्वतंत्रता संग्राम हुआ था।

Credit: Social-Media

झांसी का नाम सुनते ही वीरता, साहस और आत्म सम्मान की वो कहानी याद आ जाती है।

Credit: Social-Media

झांसी शहर भी इसी वीरता और आत्म सम्मान के प्रतीक के रूप में पूरे देश में जाना जाता है।

Credit: Social-Media

झांसी की रानी और अंग्रेजो के बीच हुई आज़ादी की लड़ाई की गाथाओं से शहर भरा हुआ है।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप झांसी के पुराने नाम के बारे में जानते हैं?

Credit: Social-Media

अगर नहीं, तो आइए आपको इतिहास में कुछ पीछे ले जाएं और शहर के पुराने नाम के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

झांसी का पुराना नाम 'बलवंत नगर' हुआ करता था।

Credit: Social-Media

इस क्षेत्र को वीर सिंह जू देव बुंदेला द्वारा बसाया गया था।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: साउथ दिल्ली के सबसे पॉश इलाके, जहां हर कोई रहना चाहता है