Oct 14, 2024

हर बिहारी को होगा इन 5 हाईवे पर गर्व, बदल देंगे बिहार की तस्वीर

Digpal Singh

हर बिहारी का गर्व

बिहार में 165 किमी के हाईवे प्रोजेक्ट्स पर 4615 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनके लिए नोटिफिकेशन पिछले महीने ही जारी हो चुका है।

Credit: Times Now Digital

NH-139W

पटना-बेतिया हाईवे का पैकेज एक - मानिकपुर-साहेबगंद फोरलेन

Credit: Times Now Digital

NCR के सबसे लग्जरी फ्लैट

NH-139W का पैकेज 2

पटना-बेतिया हाईवे का पैकेज का पैकेज 2 - साहेबगंज-अरेराज फोरलेन

Credit: Times Now Digital

बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन

24.8 किमी. लंबी यह रोड NH27 पर उत्तर रामपुर से शुरू होगी और बहादुरगंज के सताल इस्तमरार के करीब NH327 को कनेक्ट करेगी।

Credit: Times Now Digital

NH-119A

पटना-आरा-सासाराम सड़क का पहला चरण सासाराम से आरा के बीच 74 किलोमीटर और दूसरा चरण में आरा से पटना के बीच 45.5 किलोमीटर बनेगा।

Credit: Times Now Digital

रामनगर-कच्ची दरगाह​

रामनगर-कच्ची दरगाह फोरलेन हाईवे बनने से पटना रिंग रोड का दक्षिणी हिस्सा पूरा हो जाएगा। पटना रिंग रोड के जरिए यह हाजीपुर से भी जुड़ जाएगा।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: सोनीपत के 3 सबसे बड़े मॉल कौन से हैं, जानें नाम