Jul 7, 2024
Ghaziabad की सबसे सस्ती मार्केट, चांदनी चौक को देती है टक्कर
Varsha Kushwahaगाजियाबाद यूपी के प्रमुख शहरों में से एक है।
गाजियाबाद में शॉपिंग की कई छोटी-बड़ी मार्केट हैं।
Monsoon Update लेकिन एक मार्केट यहां सबसे सस्ती है और दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट को टक्कर भी देती है।
यहां आपको चांदनी चौक से भी सस्ता सामान मिल जाएगा।
गाजियाबाद की इस मार्केट में आपको फुटवियर, चूड़ियां, कपड़े और झुमके मिल जाएंगे।
कम दाम में आप यहां से अच्छे से अच्छा सामान और बहुत सारी शॉपिंग कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट की।
यहां आप घर की सजावट से कपड़ों तक का सारा सामान कम रेट में खरीद सकते हैं।
इस मार्केट के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन शहीद मेट्रो स्टेशन है।
Thanks For Reading!
Next: UP का ये जिला कहलाता है Diamond City, आज जान लीजिए नाम
Find out More